रामपुर :सपा नेता आजम खां को फिर से बड़ा झटका लगा है. नदी के किनारे अवैध प्लाटिंग के मामले में उनके बेटे समेत नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें चार नामजद हैं, बाकी अज्ञात हैं. शहर कोतवाली में यह मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सपा नेता आजम खां परिवार समेत इन दिनों अलग-अलग जेलों में बंद हैं.
मामला नदी के स्वरूप को बदलने का है. उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता ने बताया कि शहर से सटा हुआ बेनजीरपुर उर्फ घाटमपुर है. गांधी समाधि के पास से निकलने वाले बाईपास पर लगभग 400 बीघा जमीन पर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम सहित कई लोग अवैध प्लाटिंग कर रहे थे. यह जमीन नदी की डूब क्षेत्र की जमीन है. सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन है कि नदी के स्वरूप को चेंज नहीं कर सकते हैं. शहर विधायक आकाश सक्सेना ने इसकी शिकायत की थी. इसके बाद जांच कमेटी गठित की गई. कमेटी ने रिपोर्ट दी कि नदी की जगह के स्वरूप को चेंज कर प्लाटिंग की जा रही है.