मेडचल :मेडचल जिले के कीसरा इलाके में एक चौंकाने वाली घटना घटी. यहां एक जोड़े ने आत्महत्या कर ली क्योंकि वे बैंक लोन और क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुका सके. उनकी पहचान लालापेटा के सुरेश कुमार और उनकी पत्नी भाग्या के रूप में की गई है.
पुलिस के मुताबिक कीसरा इलाके में रह रहे सुरेश कुमार और उनकी पत्नी भाग्या ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शुरुआती तौर पर अनुमान लगाया कि उन पर दो बैंकों का 12 लाख रुपये और क्रेडिट कार्ड का 3 लाख रुपये बकाया था, जिस वजह से उन्होंने ये कदम उठाया.
शुरुआती जांच के मुताबिक दंपती क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे थे, इस कारण बिल बढ़ गया था. कर्ज न चुका पाने पर बैंक की ओर से कई बार कहा गया. भुगतान की समय सीमा बीत जाने के बाद भी सुरेश की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो संबंधित अधिकारी उनके घर गए और बिल का भुगतान करने के लिए उन पर दबाव डाला.