नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई. पूरे चुनाव में 47 कॉलेज और पांच विभागों के कुल 51 हजार 300 छात्र छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस तरह से डूसू चुनाव में कुल 35.2% मतदान हुआ. इसके साथ ही अब छात्र नेता वोटों की गिनती का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि वोटों की गिनती 21 अक्टूबर के बाद ही होगी. पहले वोटों की गिनती शनिवार को होनी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है.
दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को वोटों की गिनती पर यह कहते हुए रोक लगा दी थी कि जब तक कि पोस्टर, होर्डिंग्स और वृतचित्रों से क्षतिग्रस्त हुई सार्वजनिक संपत्ति बहाल नहीं हो जाती, तब तक वोटों की गिनती नहीं होगी. डूसू चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर राजेश सिंह ने कहा कि वोटों की गिनती अदालत की अगली सुनवाई के बाद होगी. कोर्ट में अगली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी. उसके बाद ही हम तय कर पाएंगे कि गिनती कब होगी. संभावना है कि अदालत की सुनवाई के बाद गिनती की जाएगी.
सुरक्षा निगरानी में ईवीएम: सिंह आगे कहा, "हमने नियमों का उल्लंघन करने वाले 90 फीसदी होर्डिंग, पोस्टर और बैनर हटा दिए हैं और बाकी को हटाने की प्रक्रिया जारी है." इससे पहले, दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा था कि जब तक अदालत वोटों की गिनती के लिए हरी झंडी नहीं दे देती, तब तक ईवीएम को सुरक्षा निगरानी में स्ट्रॉन्गरूम में रखा जाएगा.
पिछले साल से 7 फीसदी कम पड़ा वोटःइस साल डूसू चुनाव में कुल 35.2% मतदान हुआ है. यह मतदान प्रतिशत पिछले साल के मतदान प्रतिशत करीब 7% कम है. पिछले साल के चुनाव में 42% मतदान हुआ था. चुनाव में कुल एक लाख 45 हजार 893 मतदाता थेस लेकिन मतदाताओं ने चुनाव में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई. इसके चलते मतदान की गति काफी धीमी रही.