छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बीजापुर में एक्सीडेंटल फायरिंग, हेड कांस्टेबल की मौत - BIJAPUR ACCIDENTAL FIRE

बीजापुर के भैरमगढ़ थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल की गोली लगने से मौत हो गई. साफ सफाई के दौरान जवान की सर्विस राइफल से यह गोली चली. बीजापुर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.

BIJAPUR ACCIDENTAL FIRE
बीजापुर में एक्सीडेंटल फायरिंग (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 16, 2024, 12:53 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 1:06 PM IST

बीजापुर : भैरमगढ़ थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल की गोली लगने से मौत हो गई है. ASP चंद्रकांत गौवर्णा ने बताया कि ''थाना भैरमगढ़ में पदस्थ प्रधान आरक्षक सन्नू हपका की सर्विस राइफल की साफ सफाई के दौरान गोली चलने से मौत हो गई है. सुबह नौ बजे के आसपास की यह घटना है.''

एक्सिडेंटल फायरिंग से हेड कांस्टेबल की मौत : पुलिस के मुताबिक, एक्सीडेंटल फायरिंग के दौरान हेड कांस्टेबल के सीने में गोली लग गई. हेड कांस्टेबल को गोली लगने के बाद थाना परिसर में हड़कंप मच गया. घायल अवस्था में हेड कांस्टेबल को इलाज के लिए भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

''सफाई के दौरान दुर्घटनावश गोली चलने से जवान के सीने में गोली लग गई'' - चंद्रकांत गौवर्णा, एएसपी, बीजापुर

15 अगस्त को ही वापस लौटे थे हेड कांस्टेबल : ASP चंद्रकांत गौवर्णा का कहना है कि प्रधान आरक्षक सन्नू हपका छुट्टी पर गए थे और 15 अगस्त को ही वापस लौटे थे. आज ROP ड्यूटी के लिए राइफल इश्यू कराने के बाद राइफल की सफाई करने के लिए वह थाने के पीछे मेस की तरफ गए थे. ASP चंद्रकांत गौवर्णा के मुताबिक, थाना भैरमगढ़ में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुतकेल कैम्प पर फायरिंग करने वाले चार नक्सली गिरफ्तार, दंतेवाड़ा एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर - Four Naxalites arrested
दंतेवाड़ा में माओवादियों के खिलाफ तगड़ी स्ट्राइक, दो महिला नक्सली गिरफ्तार - strike against Maoists in Dantewada
सुकमा में महिला सहित पांच नक्सली गिरफ्तार, एक पर 5 लाख रुपये का इनाम - SUKMA NAXAL ARREST
Last Updated : Aug 16, 2024, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details