गुमला: राहुल गांधी मंगलवार को झारखंड दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने पहले चाईबासा और फिर गुमला में सभा की. गुमला में राहुल गांधी ने कहा कि यहां वे हर गरीब महिला के बैंक खाते में कम से कम एक लाख रुपए खाते में डालेंगे. राहुल गांधी ने यहां से लोहरदगा से कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत के लिए वोट मांगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुमला में किसानों, आदिवासियों, महिलाओं और युवाओं के उत्थान की बात कही. उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन पर आदिवासियों का अधिकार है. उन्होंने कहा कि अगर वे किसी बीजेपी नेता के पास जाकर ये कहेंगे तो उन्हें कहा जाएगा कि आप वनवासी हैं. लेकिन वे कहते हैं कि इन पर पहला हक आदिवासियों का है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी आदिवासियों की भाषा-संस्कृति को कुचलना चाहती है. जबकि कांग्रेस उनकी उनका संरक्षण करना चाहती है.
युवाओं को मरहम की कोशिश
गुमला में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं दुखती रग पर मरहम लगाने की कोशिश की. उन्होंने अपने संबोधन में सबसे ज्यादा युवाओं को तरजीह दी कहा कि हमारी सरकार बनी तो नौकरी का अधिकार देने. ग्रेजुएट के खाते में हर साल एक लाख रु. डालने और बेहतर काम करने वालों की नौकरी पक्की करने का वादा किया.
अग्निवीर खत्म करने की बात
राहुल गांधी ने कहा कि सेना में अग्निवीर सिस्टम को खत्म करेंगे. यह व्यवस्था सेना की नहीं बल्कि पीएम मोदी की ओर से थोपी गई है. ऐसा कैसे हो सकता है कि एक जवान की जान जाए तो उसे शहीद का दर्जा और अग्निवीर की जान जाए तो मौत. यह नहीं होगा. इस सिस्टम को हटाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी में भी कई खामियां हैं. सरकार बनी तो एक टैक्स सिस्टम बनाएंगे.
मनरेगा को ठीक करने की बात
राहुल गांदी ने कहा कि मनरेगा में 250 रु. मजदूरी मिलती है. यह हमारी योजना थी. नरेंद्र मोदी जी इसको ठीक से लागू नहीं करते. हमारी सरकार बनी तो मनरेगा में 400 रु. मजदूरी मिलेगी. आशा और आंगनबाड़ी की महिलाओं की राशि दोगुनी करेंगे. किसानों का कर्जा मोदी सरकार ने माफ नहीं किया. सरकार नहीं तो गरीब किसानों का कर्जा माफ करेंगे साथ ही एमएसपी देंगे.
गलत जीएसटी, नोटबंदीऔरनौकरी
गुमला में राहुल गांधी ने कहाकि नोटबंदी, गलत जीएसटी और अग्नीवीर सिस्टम से युवाओं का हक मारा गया है. आज युवा ठेकेदारी प्रथा में काम कर रहे हैं. चेहरा अच्छा नहीं तो नौकरी से निकाल देते हैं. हम सरकारों में ठेकेदारी प्रथा खत्म करेंगे. हम पेंशन के साथ नौकरी देंगे. अमीर परिवार के बच्चे जॉब मार्केट में जाने से पहले एक साल की नौकरी करते हैं. इसके बाद अच्छा काम करने पर उनकी नौकरी कंपनियों में पक्की हो जाती है. इससे सबक लेते हुए हम हर वर्ग के ग्रेजुएट युवाओं को पहली नौकरी का अधिकार देंगे.