दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने पांचवी सूची की जारी, इन नामों को मिली जगह - DELHI CONGRESS RELEASED FIFTH LIST

दिल्ली कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी कर दी है. इसके साथ अब तक कुल 68 प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है.

कांग्रेस ने पांचवी सूची की जारी
कांग्रेस ने पांचवी सूची की जारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 16, 2025, 7:15 AM IST

Updated : Jan 16, 2025, 9:45 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकरकांग्रेस ने पांच विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इसके बाद अब दिल्ली में रोहतास नगर और तिमारपुर सीट पर ही कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशियों की घोषणा बाकि है. इससे पहले कांग्रेस ने मंगलवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी की थी, जिसमें कुल 16 प्रत्याशियों के नाम थे.

पांचवी सूची में बवाना (एससी) से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी से सुमेश गुप्ता, करोल बाग (एससी) से राहुल धानक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर सीट से अर्जुन भड़ाना को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. वहीं चौथी सूची में मुंडका से धर्म पाल लाकड़ा, किराड़ी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर कर्ण सिंह, पटेल नगर (एससी) सीट से कृष्णा तीरथ, हरि नगर से प्रेम शर्मा, जनकपुरी से हरबानी कौर, विकासपुरी से जितेंद्र सोलंकी, नजफगढ़ से सुषमा यादव, पालम से मांगे राम, आरके पुरम से विशेष टोकस, ओखला से अरीबा खान, विश्वास नगर से राजीव चौधरी, गांधी नगर से कमल अरोड़ा, शहादरा से जगत सिंह, घोंडा से भीष्म शर्मा और गोकलपुर (एससी) सीट से ईश्वर बागरी को टिकट दिया गया था.

8 फरवरी को मतगणना: गौरतलब है कि, दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी है. वहीं, कांग्रेस ने अब तक कुल 68 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

Last Updated : Jan 16, 2025, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details