कांग्रेस नेता सह राज्यसभा सांसद जयराम रमेश (ETV Bharat) पटनाःबिहार के पटना में कर्नाटक से कांग्रेस नेता सह राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान मीडिया ने लालू यादव के एक बयान को लेकर सवाल किया. पूछा कि लालू यादव धर्म के आधार पर आरक्षण की बात करते हैं. इसपर जयराम रमेश ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए साफ साफ इसे गलत बताया. कहा कि यह संविधान की अवहेलना होगा. हालांकि लालू यादव के बदले उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.
"हमने कभी भी धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं दिया है. संविधान भी यह नहीं कहता है कि किसी को धर्म के नाम पर आरक्षण दिया जाए. भारतीय जनता पार्टी ही धर्म के आधार पर समाज को बांटना चाहती है. यही कारण है कि सीएए जैसा कानून ला रही है."-जयराम रमेश, राज्यसभा सांसद
सामाजिक और आर्थिक आधार पर आरक्षणः रविवार को पटना में जयराम रमेश ने प्रेसवार्ता में कहा कि बीजेपी ने धर्म के नाम पर नागरिकता देने का काम कर रही है जो संविधान के खिलाफ है. आरक्षण सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन होने पर ही दिया जा सकता है. लालू यादव द्वारा धर्म के आधार पर आरक्षण देने के बयान से कांग्रेस ने अपने आप को अलग करते नजर आए.
क्या बोले थे लालू यादव? दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि आरक्षण मुस्लमानों को मिलना चाहिए. इसके बाद उन्होंने तुरंत यू टर्न लेते हुए अपने बयान से पलट गए थे. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि आरक्षण का आधार धर्म नहीं हो सकता है. इसको लेकर बीजेपी नेताओं ने खून बयानबाजी की थी.
बीजेपी होगी साफः रविवार को पटना में जयराम रमेश ने बीजेपी पर निशाना साधा. कहा कि बीजेपी लोगों की विषय से जुड़ी बात नहीं करती है. पाकिस्तान को लेकर बात करना मुद्दे से भटकाने वाली बात है. उन्होंने कहा कि लोकसभा के 369 सीटों पर चुनाव हो चुका है. शुरुआती दौर में ही साफ हो चुका था की दक्षिण भारत में बीजेपी साफ और उत्तर भारत में हाफ हो चुकी है. 4 जून को नतीजे हमारे पक्ष में आएगा.
'बीजेपी की कोई लहर नहीं': जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी की कोई लहर नहीं है. युवाओं, मजदूरों में नाराजगी है. पीएम मोदी ने अबतक जाति जनगणना पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है. पीएम स्पष्ट करें कि वे जाति जनगणना के पक्ष में हैं या विपक्ष में हैं? सुप्रीम कोर्ट ने 50 फीसदी आरक्षण की सीमा तय की थी. पीएम मोदी ये बताएं कि क्या वे इसे 50 फीसदी से आगे ले जाएंगे.
'मनुवादी संविधान लाना चाहती है बीजेपी':उन्होंने कहा कि हमारी गारंटी एक व्यक्ति की नहीं पार्टी की गारंटी है. तेलंगाना और कर्नाटक में जो वादा किया उसे पूरा किया है. 400 पार का लक्ष्य संघ का पुराना लक्ष्य है. इनका लक्ष्य मनुवादी संविधान लाने का है. योगी का पुराना लेख बताता है कि वो किस तरह आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. ये संविधान को बदलना चाहते हैं. पीएम मोदी जिस तरह मंदिर मस्जिद और हिंदू मुस्लिम की बात कर रहे हैं. वो ध्रुवीकरण में लगे हैं और सांप्रदायिक रंग देने में लगे हैं.
यह भी पढ़ेंःमुस्लिम आरक्षण पर लालू यादव का U टर्न, बोले- 'धर्म नहीं बल्कि सामाजिक आधार पर..' - Lalu Yadav on Muslim Reservation