नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी बॉन्ड योजना का बचाव करने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री गलती से भी सच नहीं बोलते हैं. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना को गैर-कानूनी करार नहीं दिया होता, तो किसी को पता ही नहीं चलता कि किस ने चंदा दिया और किस को गया. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी समय तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) से कहा कि जानकारी न मुहैया कराएं.
जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को 8,200 करोड़ रुपये मिले. अब वो कह रहे हैं कि ये आंकड़े उनकी वजह से सामने आए. यह सुप्रीम कोर्ट की वजह से हुआ, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया कि जानकारी बाहर न आए.