रांची: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी के चुनावी भाषण की जमकर आलोचना की है. रांची में कांग्रेस भवन में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परिवारवाद पर बोलने का हक नहीं है.
सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम को संबोधित करते हुए कहा कि परिवारवाद की बात आप करते हैं और 68 में से 33 टिकट अपने परिवार के लोगों को दिया है. हमें परिवारवाद पर आपत्ति नहीं है. जिसका परिवार होता है उसको परिवार की चिंता होती है जो परिवार की चिंता करता है वह आस पड़ोस के लोगों की भी चिंता करता है, बच्चों की चिंता करता है, युवाओं की चिंता करता है.
आपने अर्जुन मुंडा की पत्नी को टिकट दिया, आपने रघुवर दास की बहू को टिकट दिया, आपने चंपाई सोरेन के बेटे को टिकट दिया ऐसा कौन है जिसको आपने टिकट नहीं दिया. 33 टिकट आपने अपने परिवार से संबंधित लोगों को दिया और आप परिवारवाद की बात करिएगा. मेरा अपना मानना है जो कोई व्यक्ति जनता के माध्यम से चुनकर आ जाता है उस पर इस तरह का ठप्पा नहीं लगाना चाहिए.
जनता जिस पर मुहर अपने आशीर्वाद की लगा देती है वह लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर आता है परिवारवाद कहकर आप जनता का मनोबल जनता के मताधिकार जनता के मत का अपमान करते हैं लेकिन क्योंकि आप परिवारवाद की बात करते हैं तो आज 33 टिकट की असलियत बता दीजिए आप. इन्हें क्यों और कैसे इनको दिया गया.
भाजपा के पास ना तो नीति है और ना ही विजन- सुप्रिया
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि असलियत यह है कि भाजपा के पास ना तो कोई नीति है ना कोई दृष्टि है ना कोई दृष्टिकोण है ना कोई व्यापक समझ है असलियत यह है कि उनको एक नेता भी इंपोर्ट करके लाना पड़ा जो एक सेफ सीट ढूंढते रहे और अब जो सीट मिली है वहां पर हारने की कगार पर है. असलियत यह है कि एक दूसरे का मुंह देखने को तैयार नहीं और असलियत यह है कि असम के मुख्यमंत्री को लाकर यहां पर बिठा दिया गया है और वह वही कर रहे हैं जो बीजेपी करती है जिसके बिना वह चुनाव नहीं लड़ सकते हैं चाहे वह हिंदू मुसलमान हो चाहे वह हिंदुस्तान पाकिस्तान हो चाहे वह विभाजन की बात हो.