हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

"मैं और मेरा की राजनीति से हारी कांग्रेस"...कुमारी शैलजा का बेबाक बयान - Kumari selja Question on Tickets - KUMARI SELJA QUESTION ON TICKETS

Kumari Selja Raises Questions on Loksabha Ticket Distribution in Haryana : हरियाणा में कांग्रेस में गुटबाज़ी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है. सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने बेबाकी से बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर हरियाणा में मैं और मेरा की राजनीति नहीं की जाती तो हरियाणा में सभी 10 की 10 सीटें कांग्रेस पार्टी की होती. साथ ही उन्होंने भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से श्रुति चौधरी और हिसार से चंद्रमोहन को टिकट ना दिए जाने पर भी सवाल उठाए.

Congress MP Kumari Selja Raises Questions on Congress Loksabha Ticket Distribution in Haryana Bhupinder Singh Hooda Deepender Singh Hooda
कुमारी शैलजा का बेबाक बयान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 12, 2024, 10:34 PM IST

अंबाला :हरियाणा में फिर कांग्रेस की कलह सामने आ गई है. सिरसा से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनी कुमरी शैलजा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ इशारों-इशारों में बात करते हुए लोकसभा में टिकट बंटवारे पर सवाल उठाए हैं.

कुमारी शैलजा का टिकट बंटवारे पर सवाल :कुमारी शैलजा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा की लोकसभा सीटों के लिए ठीक से टिकटों का बंटवारा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में ठीक से टिकट बांटे गए होते तो कांग्रेस हरियाणा में सभी 10 की 10 सीटें जीतने में कामयाब होती और कांग्रेस को 5 सीटों पर हार का मुंह नहीं देखना पड़ता.

टिकट बंटवारे पर कुमारी शैलजा ने उठाए सवाल (ETV BHARAT)

"मैं और मेरा की राजनीति ना की जाती तो..." :आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के टिकट बंटवारे के दौरान कांग्रेस में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चली है. ऐसे में कुमारी शैलजा ने खुलेआम कहा कि अगर हरियाणा में मैं और मेरा की राजनीति ना की जाती और अगर सही वक्त पर टिकट बांट दिए जाते तो 10 की 10 लोकसभा सीटें आज कांग्रेस पार्टी की होती. साथ ही कुमारी शैलजा ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से श्रुति चौधरी और हिसार से चंद्रमोहन को टिकट ना देने को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अगर सही फीडबैक आलाकमान तक प्रदेश प्रभारी पहुंचाते और हिसार से चंद्रमोहन और भिवानी-महेंद्रगढ़ से श्रुति चौधरी को टिकट दिया जाता तो दोनों लाखों वोटों से जीतते लेकिन ऐसा नहीं किया गया जिसके चलते कांग्रेस की हार हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details