अंबाला :हरियाणा में फिर कांग्रेस की कलह सामने आ गई है. सिरसा से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनी कुमरी शैलजा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ इशारों-इशारों में बात करते हुए लोकसभा में टिकट बंटवारे पर सवाल उठाए हैं.
कुमारी शैलजा का टिकट बंटवारे पर सवाल :कुमारी शैलजा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा की लोकसभा सीटों के लिए ठीक से टिकटों का बंटवारा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में ठीक से टिकट बांटे गए होते तो कांग्रेस हरियाणा में सभी 10 की 10 सीटें जीतने में कामयाब होती और कांग्रेस को 5 सीटों पर हार का मुंह नहीं देखना पड़ता.
"मैं और मेरा की राजनीति ना की जाती तो..." :आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के टिकट बंटवारे के दौरान कांग्रेस में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चली है. ऐसे में कुमारी शैलजा ने खुलेआम कहा कि अगर हरियाणा में मैं और मेरा की राजनीति ना की जाती और अगर सही वक्त पर टिकट बांट दिए जाते तो 10 की 10 लोकसभा सीटें आज कांग्रेस पार्टी की होती. साथ ही कुमारी शैलजा ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से श्रुति चौधरी और हिसार से चंद्रमोहन को टिकट ना देने को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अगर सही फीडबैक आलाकमान तक प्रदेश प्रभारी पहुंचाते और हिसार से चंद्रमोहन और भिवानी-महेंद्रगढ़ से श्रुति चौधरी को टिकट दिया जाता तो दोनों लाखों वोटों से जीतते लेकिन ऐसा नहीं किया गया जिसके चलते कांग्रेस की हार हुई.