मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

"राहुल गांधी मॉडर्न युग के गांधी, संविधान बचा रहे", मध्यप्रदेश में बोले सीएम रेवंत रेड्डी - CONGRESS RALLY REVANTH REDDY IN MP

मध्यप्रदेश के महू में कांग्रेस की रैली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी के भाषण चर्चा में हैं. उन्होने राहुल गांधी को मॉडर्न गांधी कहा है.

CONGRESS RALLY REVANTH REDDY IN MP
मध्यप्रदेश में कांग्रेस रैली में बोले रेवंत रेड्डी (X Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 3:44 PM IST

Updated : Jan 27, 2025, 4:49 PM IST

इंदौर : मध्यप्रदेश में बाबासाहेब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस ने सोमवार को 'जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली' का आयोजन किया. सभा में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी ने कहा "ये संविधान बचाने के लिए लड़ाई बहुत जरूरी है. यह कोई चुनाव नहीं बल्कि लड़ाई है संविधान बचाने वालों और संविधान बदलने वालों के बीच. जब से मोदी प्रधानमंत्री बने तब से बार-बार संविधान बदलने का प्रयास किया जा रहा है. राहुल गांधी ने शुरू से ही पीएम मोदी को पहचान लिया था. इसलिए पहले दिन से मोदी को रोकने की कोशिश की."

गोडसे की विचारधारा से लड़ रहे हैं राहुल गांधी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डीने कहा "राहुल गांधी मॉडर्न युग के गांधी हैं. अगर पीएम मोदी की ताकत और बढ़ी तो संविधान बदल देंगे. इतिहास गवाह है कि मोहम्मद गजनी हिंदुस्तान को लूटने आया था. इसी प्रकार मोदी जी संविधान बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सकेंगे. ये दो परिवारों की लड़ाई. एक विचारधारा गोडसे की है तो दूसरी विचारधारा गांधी की है. गोडसे की विचारधारा से राहुल गांधी लड़ रहे हैं. जैसा अंग्रेजों को हराकर गांधी जी ने देश को बचाया, इसी प्रकार राहुल गांधी देश को बचाएंगे. भविष्य में राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी."

रैली में राहुल गांधी ने की तेलंगाना के मुख्यमंत्री की तारीफ

रैली में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी की ओर इशारा करते हुए कहा "तेलंगाना में जातिगत जनगणना हो रही है. पता चल जाएगा कि तेलंगाना में कितनी आबादी पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की है. ये काम कांग्रेस कर्नाटक में भी करा रही है." राहुल गांधीने जोर देते हुए कहा "कांग्रेस के सत्ता में आने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी. मोदी जी जाति जनगणना कराने से बच रहे हैं. पीएम मोदी संविधान को खत्म कराने पर उतारू हैं." राहुल गांधी ने संकल्प लिया "केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर संसद में बिल पास कराकर 50 परसेंट से ज्यादा आरक्षण पर मोहर लगाएंगे."

Last Updated : Jan 27, 2025, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details