नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार सुबह राजधानी के बिंदापुर कुम्हार कॉलोनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कॉलोनी के पूर्व प्रधान की पत्नी और एक अन्य परिवार से मुलात की. वह यहां करीब छह बजे पहुंचे. उन्होंने यहां के पूर्व प्रधान हरिकिशन, (जिन्हें शिल्प गुरु के नाम से जाना जाता है) से मुलाकात कर उनसे और उनकी पत्नी रति देवी से काफी देर बातचीत की.
इसके बाद वह पूर्व प्रधान के साथ वाले घर भी गए और परिवार से मिले. उन्होंने काफी लोगों से उन्होंने बात की और उनके कामों के बारे में भी जाना कि वे किस तरह काम करते हैं और उन्हें क्या मजदूरी मिलती है. साथ ही यह भी जाना की यहां का बना सामान देश-विदेश में किन जगहों पर सप्लाई किया जाता है. वह करीब दो घंटे तक कुम्हार कॉलोनी में रहे. इस बात की जब पुलिस को भनक लगी, तो वे भी दल-बल के साथ वहां पहुंच गए.
कॉलोनी में रहने वाले सुभाष ने बताया कि जैसे ही लोगों को राहुल गांधी के आने की भनक लगी, लोग उत्साहित हो गए. उनकी एक झलक पाने को हर कोई बेताब दिखा और लोगों ने उनके नाम के नारे भी लगाए. गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं, जब राहुल गांधी ऐसे अचानक पहुंचे हों. इससे पहले भी वह कीर्ति नगर के फर्नीचर मार्केट, तो कभी आजादपुर मंडी और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों का हाल जानने के लिए पहुंचकर लोगों को चौंका चुके हैं.