नई दिल्ली:लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के हाथरस जाने की योजना बना रहे हैं, जहां एक धार्मिक सभा में हुई भगदड़ में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इस बात की जानकारी कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने दी. उन्होंने गुरुवार को मीडिया से कहा यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. राहुल गांधी हाथरस जाएंगे और वहां घटना से प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे.
इससे पहले घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक 'सत्संग' में मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं के मारे जाने की खबर बेहद दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
पीड़ित परिवारों को सहायता देने की अपील
उन्होंने आगे कहा, "मैं सरकार और प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि घायलों को बेस्ट ट्रीटमेंट मिले और पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान की जाए. इंडिया अलायंस के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे बचाव कार्य में सहायता करें."