हाथरस:कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गुरुवार कोजिले के चंदपा इलाके में पहुंचे. यहां वर्ष 2020 में दलित युवती की दुष्कर्म किया गया था. बाद में इलाज के दौरान पीड़िता की मौत गई थी. पीड़ित परिवार से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मिले और करीब 35 मिनट उनके साथ बिताए. इस दौरान राहुल ने परिवार की समस्याएं सुनीं. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी. परिवार के बुलावे पर राहुल उनसे मिलने पहुंचे थे.
पीड़ित दलित युवती के परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस नेता उसके घर पहुंचे तो मीडिया से दूरी बनाए रखी. बताते हैं कि राहुल ने परिजनों के साथ 35 मिनट से ज्यादा समय बिताया और उनकी समस्याएं सुनीं. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया कि परिवार ने राहुल को अपनी समस्याएं बताईं. कहा कि परिवार की तमाम समस्याएं हैं. वह बाजार जाना चाहें तो सुरक्षा के घेरे में जाते हैं. परिवार के बच्चे भी पढ़ नहीं पा रहे हैं. उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है. कहा कि योगी-मोदी सरकार ने जो वायदे किए थे, उसे पूरा नहीं किया गया है. कांग्रेस नेताओं को भरोसा है कि राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार की समस्याएं सुनी हैं और उनका समाधान जरूर कराएंगे. राहुल गांधी के दौरे के साथ ही 4 साल पहले की वह घटना एक बार फिर चर्चा में आ गई है.