उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

हाथरस में रेप पीड़िता के परिवार से राहुल गांधी, साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं - RAHUL GANDHI IN HATHRAS

Rahul Gandhi in Hathras: 2020 में रेप पीड़िता की इलाज के दौरान हो गई थी मौत, कांग्रेस का आरोप-सरकार ने पूरा नहीं अपना वादा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2024, 1:55 PM IST

Updated : Dec 12, 2024, 2:04 PM IST

हाथरस:कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गुरुवार कोजिले के चंदपा इलाके में पहुंचे. यहां वर्ष 2020 में दलित युवती की दुष्कर्म किया गया था. बाद में इलाज के दौरान पीड़िता की मौत गई थी. पीड़ित परिवार से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मिले और करीब 35 मिनट उनके साथ बिताए. इस दौरान राहुल ने परिवार की समस्याएं सुनीं. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी. परिवार के बुलावे पर राहुल उनसे मिलने पहुंचे थे.

हाथरस पहुंचे राहुल गांधी. (Video Credit; ETV Bharat)

पीड़ित दलित युवती के परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस नेता उसके घर पहुंचे तो मीडिया से दूरी बनाए रखी. बताते हैं कि राहुल ने परिजनों के साथ 35 मिनट से ज्यादा समय बिताया और उनकी समस्याएं सुनीं. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया कि परिवार ने राहुल को अपनी समस्याएं बताईं. कहा कि परिवार की तमाम समस्याएं हैं. वह बाजार जाना चाहें तो सुरक्षा के घेरे में जाते हैं. परिवार के बच्चे भी पढ़ नहीं पा रहे हैं. उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है. कहा कि योगी-मोदी सरकार ने जो वायदे किए थे, उसे पूरा नहीं किया गया है. कांग्रेस नेताओं को भरोसा है कि राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार की समस्याएं सुनी हैं और उनका समाधान जरूर कराएंगे. राहुल गांधी के दौरे के साथ ही 4 साल पहले की वह घटना एक बार फिर चर्चा में आ गई है.

क्या है हाथरस की घटना

घटना 14 सितंबर 2020 की है. 19 साल की दलित युवती परिजनों को घायल अवस्था में मिली थी. पीड़िता ने कहा कि रेप का आरोप लगाया. 15 सितंबर को FIR दर्ज करवाई गई, जिसमें बताया गया कि पीड़िता अपनी मां के साथ चारा काटने गई थी, तभी आरोपी संदीप ने आकर उसे घसीटा और गला दबाकर उसकी हत्या की कोशिश की है. पुलिस ने इसे पारिवारिक विवाद बताया. पीड़िता को अलीगढ़ से दिल्ली के अस्पताल रेफर किया गया, जहां 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने सभी चार आरोपियों संदीप ठाकुर, लव कुश, रामू और रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामला तब और बिगड़ गया जब पीड़िता का शव गांव पहुंचा. अगले ही दिन तड़के 3 बजे पुलिस की मौजूदगी में अंधेरे में ही अंतिम संस्कार करवा दिया गया.

यह भी पढ़ें : संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का मकान अवैध; नक्शा न पास कराने पर नोटिस

Last Updated : Dec 12, 2024, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details