नई दिल्ली/गाजियाबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को गाजियाबाद में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है. एक तरफ आरएसएस और भाजपा संविधान और लोकतांत्रिक को खत्म करने की कोशिश कर रही है, और दूसरी तरफ INDI गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है. चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं. बेरोजगारी सबसे बड़ी है और महंगाई दूसरी सबसे बड़ी है, लेकिन भाजपा ध्यान भटकाने में लगी है. न तो प्रधानमंत्री और न ही भाजपा मुद्दों पर बात करती है.
इलेक्टरल बॉन्ड्स को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि इलेक्टरल बॉन्ड्स का सिस्टम ट्रांसपेरेंसी और राजनीति को साफ करने के लिए लाया गया है. अगर यह सच है तो इलेक्टरल बॉन्ड्स के सिस्टम को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों रद्द किया. उन्होंने कहा कि अगर आप ट्रांसपेरेंसी लाना चाहते थे तो जिन लोगों ने बीजेपी को पैसा दिया उनका नाम आपने क्यों छुपाया. हजारों करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट किसी कंपनी को मिलता है उसके बाद वो कंपनी बीजेपी को पैसा देती है. किसी कंपनी के खिलाफ सीबीआई या एड की इंक्वारी शुरू होती है उसके 10 - 15 दिन बाद कंपनी करोड़ों रुपए बीजेपी को देती है. इसे एक्सटोर्शन कहते हैं. प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार का चैंपियन बताया है.