दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद में भाजपा पर बरसे राहुल गांधी, कहा- पीएम असली मुद्दों की बात नहीं करते - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को गाजियाबाद में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 17, 2024, 10:32 AM IST

Updated : Apr 17, 2024, 12:10 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को गाजियाबाद में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है. एक तरफ आरएसएस और भाजपा संविधान और लोकतांत्रिक को खत्म करने की कोशिश कर रही है, और दूसरी तरफ INDI गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है. चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं. बेरोजगारी सबसे बड़ी है और महंगाई दूसरी सबसे बड़ी है, लेकिन भाजपा ध्यान भटकाने में लगी है. न तो प्रधानमंत्री और न ही भाजपा मुद्दों पर बात करती है.

इलेक्टरल बॉन्ड्स को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि इलेक्टरल बॉन्ड्स का सिस्टम ट्रांसपेरेंसी और राजनीति को साफ करने के लिए लाया गया है. अगर यह सच है तो इलेक्टरल बॉन्ड्स के सिस्टम को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों रद्द किया. उन्होंने कहा कि अगर आप ट्रांसपेरेंसी लाना चाहते थे तो जिन लोगों ने बीजेपी को पैसा दिया उनका नाम आपने क्यों छुपाया. हजारों करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट किसी कंपनी को मिलता है उसके बाद वो कंपनी बीजेपी को पैसा देती है. किसी कंपनी के खिलाफ सीबीआई या एड की इंक्वारी शुरू होती है उसके 10 - 15 दिन बाद कंपनी करोड़ों रुपए बीजेपी को देती है. इसे एक्सटोर्शन कहते हैं. प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार का चैंपियन बताया है.

वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की हर बात झूठी निकली उनके वादे झूठे निकले, ना किसान की आय दोगुनी हुई ना नौजवानों को रोजगार मिला. विकास के जो सपने दिखाए थे वे भी अधूरे हैं. इनका जो नैतिकता का बुलबुला था वे भी टूट गया. चुनावी बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया है. भाजपा सभी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है. ना केवल भ्रष्टाचारियों को ले रहे हैं, बल्कि भ्रष्टाचारियों ने जो कमाया है उसको भी अपने साथ रख रहे हैं...जो डबल इंजन का दावा करते रहे उनकी होर्डिंग देखिए, अब डबल नहीं अकेले दिखाई देते हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का एक ही नारा है झूठ बोलना और लूटने. लूट और झूठ भाजपा की अब पहचान बन गई है. अब तक उत्तर प्रदेश में 10 पेपर लीक हो चुके हैं. भाजपा ने 60 लाख नौजवानों को भविष्य अंधकार में डाल दिया है. पेपर लीक की घटनाओं के चलते हर लोकसभा सीट पर भाजपा को सवा दो लाख वोटो का नुकसान उठाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें :कन्हैया कुमार को मिला JNU का साथ, छात्रसंघ अध्यक्ष धनजंय ने बताया कुछ ऐसा होगा जीत का फॉर्मूला

Last Updated : Apr 17, 2024, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details