नई दिल्ली : लोकसभा में शुक्रवार को संविधान के 75 वर्ष की यात्रा पर चर्चा हो रही है. इसमें कांग्रेस गांधी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी भाग लिया. संसद में यह उनका पहला भाषण था. उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारे देश में चर्चा और संवाद की बहुत ही प्राचीन परंपरा रही है और इसका उल्लेख वेदों और उपनिषदों में भी किया गया है. यहां तक कि इस्लाम, जैन, सिख धर्म में भी बहस और चर्चा की परंपरा और संस्कृति रही है. उन्होंने कहा कि इसी परंपरा से आजादी का आंदोलन निकला.
प्रियंका ने कहा कि हमारा आजादी का आंदोलन पूरी दुनिया में सबसे अनोखा रहा है यह सत्य और अहिंसा पर आधारित थी. उन्होंने कहा कि हमारी आजादी की लड़ाई लोकतांत्रिक थी, जिसमें हर वर्ग, हर जाति धर्म के लोगों ने इसमें हिस्सा लिया और आजादी की लड़ाई लड़ी, उसी आजादी की लड़ाई से एक आवाज उभरी, वो ही आवाज हमारा देश का संविधान है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यदि लोकसभा चुनाव के नतीजे इस तरह से नहीं आते, तो आज ये लोग संविधान भी बदल देते. आज ऐसी स्थिति हो गई है कि सबकुछ यानि सारा संसाधन सिर्फ एक व्यक्ति को देने की तैयारी हो रही है. सारे ठेके एक ही व्यक्ति को दिए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारा संविधान लोगों के लिए सुरक्षा कवच है जो देशवासियों को सुरक्षित रखता है. यह न्याय, एकता, और अभिव्यक्ति की आजादी का कवच है. उन्होंने कहा कि लेटरल एंट्री के जरिए आरक्षण को कमजोर किया जा रहा है.