राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी आज फिर राजस्थान दौरे पर, अलवर में रोड शो, बांदीकुई में करेंगी सभा को संबोधित - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान की 25 लोकसभा सीट पर दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ ही स्टार प्रचारकों ने भी पूरी ताकत झोंक रखी है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज चुनाव प्रचार के लिए अलवर और बांदीकुई आएंगी.

प्रियंका का राजस्थान दौरा
प्रियंका का राजस्थान दौरा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 15, 2024, 8:04 AM IST

जयपुर.राजस्थान की 25 लोकसभा सीट पर दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ ही स्टार प्रचारकों ने भी पूरी ताकत झोंक रखी है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान आएंगी. वे अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में रोड शो करेंगी, जबकि बांदीकुई में कांग्रेस के दौसा से प्रत्याशी मुरारीलाल मीना के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका गांधी ने रविवार को जालोर के भीनमाल में कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में भी चुनावी सभा की थी.

6 को सोनिया-खड़गे के साथ आई थी प्रियंका : जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 6 अप्रैल को कांग्रेस की चुनावी सभा हुई थी. जिसे पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रियंका गांधी ने भी संबोधित किया था. इसी सभा में कांग्रेस का घोषणा पत्र 'न्याय पत्र' जनता के बीच लॉन्च किया गया था.

पढ़ें: प्रियंका गांधी बोलीं- चुनावी सभाओं में जमकर झूठ बोल रहे पीएम, नहीं करते महंगाई और आम आदमी की बात - Lok Sabha Elections 2024

जिग्नेश मेवानी, कन्हैया और प्रतापगढ़ी भी आएंगे : राजस्थान में चुनावी प्रचार अभियान को धार देने के लिए कांग्रेस के कई और स्टार प्रचारक भी मैदान में उतरेंगे. गुजरात कांग्रेस का प्रमुख चेहरा जिग्नेश मेवानी, कन्हैया कुमार और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की चुनावी सभाएं भी आने वाले दिनों में राजस्थान में होंगी. हालांकि, इन तीनों नेताओं की सभाओं की तारीख और जगह तय होना अभी बाकी है.

राहुल और खड़गे की दो-दो सभाएं हुई: कांग्रेस के चुनावी अभियान में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भी दो-दो चुनावी सभाएं हो चुकी हैं. खड़गे ने 4 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ और 6 अप्रैल को जयपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. जबकि राहुल गांधी ने 11 अप्रैल को अनूपगढ़ और फलौदी में चुनावी सभा को संबोधित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details