दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delhi: आप के साथ "चुनावी गठबंधन" से कांग्रेस का साफ़ इंकार , पार्टी अकेले ही लड़ेगी विधानसभा चुनाव

-न्याय यात्रा के बाद शक्ति प्रदर्शन की योजना बना रही कांग्रेस.-दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा-AAP के खिलाफ भारी जन-विरोधी लहर

Source- ANI
देवेंद्र यादव (Source- ANI)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2024, 12:42 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 12:53 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. इस संदर्भ में, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शुक्रवार को एक स्पष्ट बयान देते हुए कहा कि उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ किसी प्रकार का गठबंधन नहीं करेगी और अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी. यह निर्णय तब लिया गया है जब कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव में AAP के साथ गठबंधन किया था, लेकिन दोनों ही पार्टियां सभी सात सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हार गई थीं.

यादव ने कहा कि कांग्रेस अब पिछले अनुभवों से सीख लेगी और गठबंधन के बजाय अपने दम पर बेहतर प्रदर्शन करने की योजना बना रही है. उन्होंने उल्लेख किया कि पार्टी ने संभावित उम्मीदवारों के बारे में फीडबैक लेना शुरू कर दिया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस अपने चुनावी अभियान के लिए गंभीरता से काम कर रही है.

AAP के साथ गठबंधन का अनुभव:यादव के अनुसार, यदि कांग्रेस ने पिछले चुनावों में AAP के साथ गठबंधन नहीं किया होता, तो वह बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी और एक या दो सीटें भी जीत सकती थी। उन्होंने कहा, "हमारे विधानसभा क्षेत्रों में चल रही न्याय यात्रा से पता चलता है कि AAP के खिलाफ भारी जन-विरोधी लहर है। ऐसे में हमें सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ जनता के गुस्से का बोझ क्यों उठाना चाहिए?"

न्याय यात्रा और शक्ति प्रदर्शन:कांग्रेस पार्टी इस बार अपनी "न्याय यात्रा" पूरी करने के बाद 6 दिसंबर को सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक शक्ति प्रदर्शन की योजना बना रही है. इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. यादव ने कहा, "हमने जिला स्तर पर उम्मीदवारों के नामों को छांटने और अपने नेताओं से फीडबैक लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है,"

यह भी पढ़ें-

दिल्ली न्याय यात्रा पहुंची जंगपुरा विधानसभा, देवेंद्र यादव ने 'आप' और बीजेपी पर साधा निशाना

Delhi: 'दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने मे नाकाम', कांग्रेस ने कहा विंटर एक्शन प्लान फेल

Last Updated : Nov 30, 2024, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details