दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट : पार्टी ने युवा चेहरों, जाति समीकरणों और वफादारी पर किया विचार - congress Second LS poll list

congress Second LS poll list : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी. लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम हैं. कांग्रेस ने कुछ युवा चेहरों को मैदान में उतारा है, वहीं कुछ वफादारों को पुरस्कृत किया है. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता अमित अग्निहोत्री की रिपोर्ट.

congress Second LS poll list
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 12, 2024, 9:38 PM IST

नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की 43 नामों की दूसरी सूची युवा चेहरों को मैदान में उतारने, वफादारी को पुरस्कृत करने, जातिगत समीकरणों को संतुलित करने और उन लोगों का समर्थन करने पर केंद्रित है जो भाजपा से मुकाबला करने का साहस रखते हैं.

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार 11 मार्च को कांग्रेस में शामिल हुए दो बार के पूर्व भाजपा सांसद राहुल कस्वां को चूरू सीट से टिकट देना राजस्थान में भगवा पार्टी के लिए एक स्पष्ट संदेश था. इसी तरह, असम में भाजपा को एक संदेश दिया गया है जहां कलियाबोर के सांसद गौरव गोगोई ने दूसरी सीट जोरहाट से चुनाव लड़ने की भगवा पार्टी की चुनौती स्वीकार कर ली थी.

गोगोई के अलावा मौजूदा सांसद प्रद्योत बोरदोलोई को फिर से नागांव सीट से मैदान में उतारा गया है. असम कांग्रेस प्रमुख भूपेन कुमार बोरा ने बताया, 'हमने आज 14 में से 13 सीटों की घोषणा कर दी है. एक सीट डिब्रूगढ़ हमने अपनी सहयोगी एजेपी को दी है. लखीमपुर में एक सीट की घोषणा बाकी है. हमने सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जो चुनाव जीत सकते हैं. जहां तक ​​गौरव गोगोई की बात है तो वह हमारे स्टार हैं और कहीं से भी जीत सकते हैं. इसके अलावा, जोरहाट उनकी पारंपरिक सीट है और इसका प्रतिनिधित्व पूर्व सीएम तरुण गोगोई भी करते थे.'

हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या कमल नाथ आगामी चुनाव लड़ेंगे या नहीं, उनके बेटों वैभव गहलोत और नकुल नाथ को क्रमशः राजस्थान की जालौर सीट और मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से पार्टी के महत्व को स्वीकार करते हुए टिकट दिया गया था.

2019 में छिंदवाड़ा सीट से जीतने वाले नकुल नाथ ने हाल ही में अपने 'एक्स' बायो से कांग्रेस का उल्लेख हटाकर हलचल पैदा कर दी थी, जिससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह अपने पिता के साथ भाजपा में जा रहे हैं.

एक अन्य युवा नेता जिन्हें पुरस्कृत किया गया है उनमें ओबीसी नेता कमलेश्वर पटेल शामिल हैं, जिन्हें पिछले साल कांग्रेस कार्य समिति का सदस्य बनाया गया था और अब उन्हें मध्य प्रदेश की सीधी सीट से टिकट दिया गया है.

मध्य प्रदेश के प्रभारी एआईसीसी सचिव सीपी मित्तल ने बताया, 'इन नामों को अंतिम रूप देने से पहले स्थानीय स्तर के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया गया. इनमें से कई युवा चेहरे हैं और संगठन में काम कर रहे हैं. सतना सीट से सिद्धार्थ कुशवाह पूर्व विधायक और पूर्व विधायक के बेटे हैं जबकि टीकमगढ़ सुरक्षित सीट से पंकज अहिरवार प्रदेश पदाधिकारी रह चुके हैं.'

इसके अलावा, पूर्व सीएलपी नेता गोविंद राम मेघवाल को राजस्थान की बीकानेर सुरक्षित सीट से मैदान में उतारा गया है और हरीश मीना को टोंक सीट से टिकट दिया गया है, जबकि जोधपुर सीट करण सिंह को दी गई है. ललित यादव को अलवर से और बृजेंद्र ओला को झुंझुनू सीट से मैदान में उतारा गया है.

जिन अन्य लोगों को पार्टी ने पुरस्कृत किया है उनमें पूर्व राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता भी शामिल हैं जिन्हें गुजरात में अहमदाबाद पूर्व सीट से टिकट दिया गया है. रोहन पिछले एक साल से टीवी बहसों के दौरान विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के रुख का बचाव करते रहे हैं. युवा आदिवासी नेता अनंत पटेल, जिन्होंने समुदाय से संबंधित मुद्दों पर कई विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व किया है, को गुजरात में वलसाड आरक्षित सीट से मैदान में उतारा गया है. उत्तराखंड के पूर्व पीसीसी प्रमुख गणेश गोदियाल को गढ़वाल सीट से मैदान में उतारा गया है.

ये भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, जानिए किन उम्मीदवारों को दिया टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details