यमुनानगर/चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव में हरियाणा के रण में बीजेपी के तूफानी प्रचार के बाद अब कांग्रेस ने भी हरियाणा के 'रण' में पूरी ताकत लगा दी है. आज कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हरियाणा के दौरे पर थे तो बुधवार को राहुल गांधी हरियाणा के दौरे पर आने वाले हैं. आज यमुनानगर के जगाधरी में चुनावी रैली और चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी और बीजेपी को निशाने पर लिया और कांग्रेस पर लगाए जा रहे बीजेपी और पीएम मोदी के आरोपों का भी खुले मंच से जवाब दिया.
पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप :मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पहले भी गठबंधन की सरकारें बनी हैं, कांग्रेस-UPA ने 10 साल एक ही प्रधानमंत्री, डॉ. मनमोहन सिंह के तहत पूरा किया और देश को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाया, जबकि पीएम मोदी ने पूर्ण बहुमत होने के बावजूद 10 साल कुछ नहीं किया. पीएम मोदी को झूठी अफ़वाह फैलाकर जनता के मन में भ्रम नहीं पैदा करना चाहिए.
"इंदिरा ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए":वहीं उन्होंने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस देश को मज़बूत किया. बड़े-बड़े बांध बनाएं, कारख़ाने लगवाएं, Institutes बनाएं, यहां तक कि हमारी नेता इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश को एक आज़ाद देश बनाया और मोदी कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया
"किसानों पर लाठियां बरसाई, गोली चलवाई" :मल्लिकार्जुन खड़गे ने बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 10 सालों में किसान और जवान दोनों को ठगा है. जब हरियाणा के किसान मोदी को अपनी पीड़ा कहने के लिए दिल्ली के बॉर्डर पर पहुंचे, तो मोदी ने उनके रास्ते में कील और कंटीले तार बिछा दिए. उन पर लाठियां बरसाई गई, गोली चलवाई गई. 750 किसानों ने शहादत दी. दूसरी तरफ़, जब हरियाणा के युवा सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे, तो उन सभी भर्तियों पर भी मोदी ने अग्निवीर योजना लाकर रोक लगा दी. जो प्रधानमंत्री युवाओं को 22 साल की उम्र में ही रिटायर कर देता है, वो प्रधानमंत्री 10 साल सत्ता में रहने के बाद भी अपनी लिए और 5 साल मांग रहा है.
"ED, CBI का गलत इस्तेमाल" :इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सबसे पहले BJP-RSS के नेताओं ने दो तिहाई बहुमत मिलने पर संविधान बदलने की बात की. बीते 10 साल में लाखों नौकरियां गायब हैं. छात्रों की स्कॉलरशिप भी कम कर दी गई. ED, CBI और इनकम टैक्स जैसी जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. ये संविधान को कमजोर करने की निशानी है.
"नरेंद्र मोदी झूठ फैलाते हैं ":उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी समझ गए हैं कि इस बार BJP की सरकार नहीं बनने वाली, इसलिए वे इतना झूठ बोल रहे हैं. 53 वर्षों में मैंने कई प्रधानमंत्रियों को देखा, लेकिन नरेंद्र मोदी जैसी बातें किसी ने नहीं की. नरेंद्र मोदी झूठ फैलाते हैं कि कांग्रेस जातिगत जनगणना कर आपके गहने, जमीनें और भैंस ले लेगी. पीएम मोदी कब तक ऐसी बातें कर जनता को गुमराह करेंगे ?