कांग्रेस बिहार प्रभारी का प्रधानमंत्री को जवाब पटना:बुधवार को कांग्रेस बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश पहली बार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंहने उनका स्वागत किया. अखिलेश सिंह ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात कि हम सबके बीच बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश उपस्थित हैं. प्रभारी के रूप में यह पहली बार सदाकत आश्रम में आए हैं.
कांग्रेस बिहार प्रभारी पहुंचे पटना:अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार में कांग्रेस पार्टी नौ जगहों पर चुनाव लड़ रही है. इनमें तीन जगह पर हमने नाम की घोषणा की है. कांग्रेस की न्याय को लेकर यह आयोजन किया गया है. यह राहुल गांधी का विजन है. वहीं कांग्रेस बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि आप सब के बीच न्याय पत्र की चर्चा होगी.
"खुशी की बात है कि हम सबके नेता और अभिभावक तुल्य कांग्रेस बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश जी सदाकत आश्रम आए हैं. हम इनका स्वागत करते हैं. राजनीति में लंबा अनुभव रहा है."-अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
'न्याय पत्र देश की आवाज'-मोहन प्रकाश, कांग्रेस बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि न्याय पत्र देश की आवाज है. क्योंकि इसमें शोषित, पीड़ित, गरीब, नौजवान, महिला, मजदूरों की आवाज समाहित है. कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जो कि पिछले 10 सालों में नाइंसाफी का शिकार न हुआ हो. इलेक्टोरल बांड पर उन्होंने कहा कि प्रावधान है कि तीन साल से नई कंपनी इलेक्टोरल बॉन्ड नहीं खरीद सकती है. लेकिन इलेक्टोरल बांड को ऐसी कंपनियों ने खरीदा है जो तीन साल नई है.
"इस बार कांग्रेस का न्याय पत्र है, इसमें केवल कांग्रेस जनों के विचारों को ही शामिल नहीं किया गया है बल्कि इस देश के करोड़ों लोगों, कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लोगों और मणिपुर से मुंबई तक राहुल गांधी ने जो भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ने की यात्रा की है. उसमें जो करोड़ों लोगों के विचार आए हैं, हम लोगों ने इसमें समाहित किया है."-मोहन प्रकाश,कांग्रेस बिहार प्रभारी
'आज संविधान खतरे में है': मोहन प्रकाश ने कहा किकांग्रेस के न्याय पत्र में एमएसपी का जिक्र है.लाखों किसान आत्महत्या कर रहे हैं. बीमा की रकम सीधे खाते में आएगी. अग्निपथ स्कीम लाकर मोदी सरकार ने सेवा का काम किया है. हमारी सरकार आएगी तो हम अग्निपथ योजना को खत्म कर देंगे और जैसे पहले भर्ती होती थी उसी प्रकार भर्ती करेंगे. आज संविधान खतरे में है. संविधान को नरेंद्र मोदी ने नहीं बनाया.
'कांग्रेस पूरा करेगी गारंटी':मोहन प्रकाश ने कहा कि हमारे ऊपर मुस्लिम लीग के एजेंडे को लागू करने के बात कही जा रही है. जबकि मेरा कहना है कि आरएसएस और मुस्लिम लीग दोनों की कॉपी एक ही है. यह मोदी सरकार के द्वारा प्रायोजित महंगाई है. ओल्ड पेंशन स्कीम जिस राज्य में हमने वादा किया वहां लागू कर दिया. मोहन प्रकाश ने कहा कि भाजपा ने आम जनता के सपनों पर पानी फेरा है और आज तक कांग्रेस ने जिन जिन राज्यों में चुनाव जीता जो वायदा किया पूरा किया है. इस बार भी न्याय पत्र की जो गारंटी हम दिए हैं सरकार बनने पर पूरा करेंगे.
पढ़ें-बिहार में गरजे अमित शाह, बोले- 'कांग्रेस ने 1947 में देश को तोड़ा, अब नहीं तोड़ने देंगे' - lok sabha election 2024