उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

भारत जोड़ो यात्राः चंदौली में राहुल गांधी बोले- केवल अमीरों के लिए था राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, राष्ट्रपति भी नहीं दिखीं

चंदौली में शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Bharat Jodo Nyay Yatra in Chandauli ) पुहंचे. उन्होंने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना ही हमारा एजेंडा है. हमने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मोहब्बत की दुकान खोलीं.

Etv Bharat Rahul Gandhi in Chaundauli  Congress Bharat Jodo Nyay Yatra  चंदौली में राहुल गांधी  भारत जोड़ो न्याय यात्रा
Etv Bharat चंदौली में राहुल गांधी ने कहा- हमने कश्मीर से कन्याकुमारी तक मोहब्बत की दुकान खोलीं

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 5:37 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 7:43 PM IST

चंदौली में राहुल गांधी की जनसभा

चंदौली:कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi in Chaundauli) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार को जिले के रास्ते में प्रवेश हुई. इस दौरान कांग्रेसियों ने यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया. इसके बाद यात्रा नेशनल इंटर कॉलेज के ग्राउंड पहुंची. जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह केवल अमीरों के लिए था. वहां अरबपतियों के लिए कालीन बिछायी गयी थी. केवल अमीरों को ही आमंत्रित किया गया था. देश की राष्ट्रपति भी राम मंदिर के कार्यक्रम में नहीं दिखीं.

अमिताभ और ऐश्वर्या का नाम 6 बार लियाः राहुल गांधी ने कहा कि टीवी में ऐश्वर्या राय डांस करते हुए और अभिताभ बच्चन बल्ले बल्ले करते दिखेंगे. किसी गरीब की समस्या नहीं. राम मंदिर के प्रोग्राम में कोई गरीब और मजदूर नहीं दिखा. वहां अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, उद्योगपति अडानी और अंबानी दिखे. जनसभा में राहुल गांधी ने अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम छह बार लिया.

गरीबों के हो रहा अन्यायः जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि 'हमारा एकमात्र लक्ष्य मोहब्बत की दुकान खोलना है. हमने कश्मीर से कन्याकुमारी तक मोहब्बत की दुकान खोलीं. लोगों की मांग पर दूसरी यात्रा करने निकले हैं. मणिपुर से महाराष्ट्र तक जाएंगे. किसानों, मजदूरों और गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है, इसीलिए हम लोग न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. अरबपतियों के लिए काम किया जा रहा है. किसानों की जमीनें छीनी जा रही हैं. महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. , लेकिन सच दिखाने वाला कोई नहीं है.

देश में दो तरह की विचारधाराः राहुल गांधी ने आगे कहा कि 'बॉर्डर पर आते ही पता चल गया कि यूपी में आ गए हैं. हम भाषण नहीं देते, आपसे 7-8 घंटे मिलते हैं. आपका दुख दर्द सुनते और समझते हैं. आखिर में 15 मिनट बोलते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो तरह की विचारधारा है. एक भाई को भाई से जोड़ती है और एक भाई से भाई की नफरत कराती है. इस यात्रा के माध्यम से नफरत के बाजार में मैं मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं. पिछली यात्रा से इस यात्रा में एक अलग मुद्दा न्याय का जोड़ा गया है. सरकार का गरीबों और किसानों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. देश में हिंसा फैल रही है. इसका मुख्य कारण है कि किसानों, गरीबों, महिलाओं और युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है.

शहीदों की प्रतिमा पर अर्पित किए पुष्पः राहुल गांधी कार से जनसभा स्थल से महज 400 मीटर दूरी पर स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे. यहां अमर शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये. इसके बाद जनसभा के लिए मंच तक भी ओपन कार में गये. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश की सीमा में पहुंचने पर प्रदेश व जिला कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने स्वागत किया. जैसे ही यह यात्रा चंदौली के बिहार सीमा पर स्थित नौबतपुर पहुंची कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया.

अवधूत राम आश्रम में विश्रामः जनसभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश के पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. INDIA गठबंधने के राष्ट्रीय नेताओं के आने की बात कही गयी थी, लेकिन मंच पर घटक दल का कोई प्रमुख नेता नजर नहीं आया. वहीं, राहुल गांधी समेत कार्यकर्ता भगवान अवधूत राम आश्रम में ठहरे हैं.

सुबह वाराणसी रवाना होगी यात्राः बता दें कि चंदौली और मुगलसराय के बाद यात्रा कल वाराणसी में प्रवेश करेगी. रोड शो के दौरान बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद यात्रा अपने पूर्व निर्धारित मार्ग भदोही, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ और कानपुर से होते हुए आगे जाएगी.

ये भी पढ़ें- पुलिस ड्यूटी मीट: सीएम योगी ने कहा- ज्ञान किताबों से नहीं, फील्ड में अनुभव से मिलता है

Last Updated : Feb 16, 2024, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details