चंदौली:कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi in Chaundauli) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार को जिले के रास्ते में प्रवेश हुई. इस दौरान कांग्रेसियों ने यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया. इसके बाद यात्रा नेशनल इंटर कॉलेज के ग्राउंड पहुंची. जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह केवल अमीरों के लिए था. वहां अरबपतियों के लिए कालीन बिछायी गयी थी. केवल अमीरों को ही आमंत्रित किया गया था. देश की राष्ट्रपति भी राम मंदिर के कार्यक्रम में नहीं दिखीं.
अमिताभ और ऐश्वर्या का नाम 6 बार लियाः राहुल गांधी ने कहा कि टीवी में ऐश्वर्या राय डांस करते हुए और अभिताभ बच्चन बल्ले बल्ले करते दिखेंगे. किसी गरीब की समस्या नहीं. राम मंदिर के प्रोग्राम में कोई गरीब और मजदूर नहीं दिखा. वहां अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, उद्योगपति अडानी और अंबानी दिखे. जनसभा में राहुल गांधी ने अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम छह बार लिया.
गरीबों के हो रहा अन्यायः जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि 'हमारा एकमात्र लक्ष्य मोहब्बत की दुकान खोलना है. हमने कश्मीर से कन्याकुमारी तक मोहब्बत की दुकान खोलीं. लोगों की मांग पर दूसरी यात्रा करने निकले हैं. मणिपुर से महाराष्ट्र तक जाएंगे. किसानों, मजदूरों और गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है, इसीलिए हम लोग न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. अरबपतियों के लिए काम किया जा रहा है. किसानों की जमीनें छीनी जा रही हैं. महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. , लेकिन सच दिखाने वाला कोई नहीं है.
देश में दो तरह की विचारधाराः राहुल गांधी ने आगे कहा कि 'बॉर्डर पर आते ही पता चल गया कि यूपी में आ गए हैं. हम भाषण नहीं देते, आपसे 7-8 घंटे मिलते हैं. आपका दुख दर्द सुनते और समझते हैं. आखिर में 15 मिनट बोलते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो तरह की विचारधारा है. एक भाई को भाई से जोड़ती है और एक भाई से भाई की नफरत कराती है. इस यात्रा के माध्यम से नफरत के बाजार में मैं मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं. पिछली यात्रा से इस यात्रा में एक अलग मुद्दा न्याय का जोड़ा गया है. सरकार का गरीबों और किसानों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. देश में हिंसा फैल रही है. इसका मुख्य कारण है कि किसानों, गरीबों, महिलाओं और युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है.