लखनऊ : यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पूरब से लेकर पश्चिम तक घने कोहरे की चादर बिछी रहती है. खराब मौसम का असर विमानों और ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है. शुक्रवार को कई विमान देरी से लखनऊ पहुंचे. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से आने व जाने वाली करीब 16 फ्लाइटें लेट रहीं. जबकि एक विमान की उड़ान को रद्द करना पड़ा. इसी कड़ी में 5 रेल मंडलों के कुल 292 रेलवे स्टेशनों पर घना कोहरा छाया रहा. इससे कई ट्रेनें 6 से 8 घंटे तक लेट रहीं. यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
शुक्रवार को दिल्ली से दोपहर बाद 2:35 बजे लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान (6e 2172) रद्द कर दी गई. इसके अलावा अमृतसर से दोपहर 1:55 बजे लखनऊ पहुंचने वाला इंडिगो का विमान करीब 2:15 घंटे विलंब रहा. इंडिगो का ही बेंगलुरु से लखनऊ आने वाला विमान 3:35 के बजाय शाम 5:20 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचा. मुंबई से शाम 4:55 बजे लखनऊ पहुंचने वाला अकासा एयरलाइन का विमान करीब 3:15 घंटे की देरी से रात 8.15 बजे लखनऊ पहुंचा.
हैदराबाद-पुणे-दिल्ली से आने वाले विमान लेट : हैदराबाद से शाम 5:05 बजे लखनऊ पहुंचने वाला इंडिगो का विमान करीब एक घंटा लेट रहा. इसी तरह पुणे से शाम 7:40 बजे लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट करीब एक घंटा लेट रही. दिल्ली से शाम 7:55 बजे लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान रात करीब 9:15 बजे पहुंची. गोवा से रात 9:45 बजे लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान करीब सवा घंटे देर रही.
गोवा-मुंबई जाने वाली फ्लाइटें भी लेट : लखनऊ से 2:55 बजे पुणे के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान करीब एक घंटे लेट रही. दोपहर बाद 3:25 बजे गोवा जाने वाली इंडिगो की उड़ान शाम 5 बजे रवाना हो सकी. इंडिगो की ही मुंबई जाने वाली फ्लाइट शाम 4:15 के बजाय 2 घंटा की देरी से टेकऑफ कर सकी. मुंबई जाने वाली अकासा एयर की उड़ान 5:30 के बजाय रात 8:50 बजे रवाना हो पाई.
हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट शाम 5:40 के बजाय 8:50 बजे उड़ान भर सकी. चेन्नई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट शाम 6 बजे के बजाय 6:45 बजे उड़ान भर सकी. इंडिगो की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट शाम 7:20 के बजाय सवा घंटा की देरी से रवाना हुई. इंडिगो की ही पुणे जाने वाली फ्लाइट रात 9:20 के बजाय 10 :25 बजे उड़ान भर सकी.
मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट रात 10:15 के बजाय एक घंटा देरी से उड़ान भर सकी. विमानों की इस लेटलतीफी के कारण यात्री काफी परेशान हो रहे हैं. एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली के अलावा कुछ अन्य प्रदेशों में भी मौसम खराब होने का असर विमान सेवाओं पर पड़ रहा है. इसकी वजह से लखनऊ में भी विमान सेवाएं एक से दो घंटे विलंबित हो रहीं हैं.
घने कोहरे में ट्रेन संचालन भी बेपटरी : रेलवे स्टेशन भी घने कोहरे के चपेट में हैं. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 5 मंडलों में पड़ने वाले सभी 292 रेलवे स्टेशनों पर घना कोहरा छाया रहा. रेल पटरियों पर कोहरे के दौरान दृश्यता सिर्फ 30 से 50 मीटर के बीच रही. इससे ट्रेनें 6 से 8 घंटे की देरी से चल रहीं हैं.
यात्रियों ने एप पर साझा की परेशानी : ठंड में लेट ट्रेनों के संचालन से लेकर यात्रियों ने अपनी परेशानी को को रेल मदद एप पर साझा किया है. यात्री सुरेंद्र अवस्थी ने लिखा कि ठंड में प्यास तो नहीं लगती लेकिन खाने की सुविधा ट्रेनें लेट होने की दशा में मिलनी चाहिए. शुक्रवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा ने कोहरे की चेतावनी का अलर्ट जारी किया. उन्होंने कहा है कि ठंड में ट्रेनें लेट होने पर महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चों की परेशानी बढ़ जाती है.
ठंड के दौरान पड़ने वाले कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार आधी हो गई है. इससे ट्रेनों के संचालन पर बुरी तरह असर पड़ रहा है. यात्री रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर ट्रेनों की ताजा स्थिति का पता करके सफर को आसान बना सकते हैं. रेलवे का तर्क है कि ट्रेनों के समय को लेकर यात्री इंक्वारी करने के बाद ही घर से स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए निकलें. इससे समय की बचत होगी और स्टेशन पर परेशान भी नहीं होना पड़ेगा.
ये ट्रेनें 6 से 8 घंटे लेट : ट्रेन संख्या 15279 पूराबिया एक्सप्रेस 6:30 घंटे लेट, ट्रेन संख्या 15744 फरक्का एक्सप्रेस 6 घंटे लेट, ट्रेन संख्या 15910 अवध-असम एक्सप्रेस 3:15 घंटे लेट, ट्रेन संख्या 51813 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी तीन घंटे, ट्रेन संख्या 12876 नीलांचल एक्सप्रेस तीन घंटे लेट रही.
यह भी पढ़ें : यूपी में सर्दी के 'पुष्पा तेवर', देखिए मैप: 43 जिलों में कटकटऊआ जाड़ा, 60 जिलों में घना कोहरा, जानिए मौसम का अलर्ट