दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनावी घोषणापत्र पर पीएम मोदी की टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस ने की ECI से शिकायत - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Congress approach EC : घोषणापत्र पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि 'यह मामला चुनाव आयोग के समक्ष है और मैंने इसे गंभीरता से लेने और इस पर कार्रवाई करने का विशेष अनुरोध किया है.'

Congress approach EC
कांग्रेस ने की ECI से शिकायत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 8, 2024, 5:03 PM IST

नई दिल्ली :घोषणापत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की है. वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री अपने भाषणों में जो कहते हैं उससे हमें बहुत दुख होता है, उन्होंने हमारे घोषणापत्र के बारे में जो कहा है वह झूठ का पुलिंदा है, हम इससे बहुत दुखी हैं.'

उन्होंने कहा कि 'यह कहना कि एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी जो हमारे राष्ट्रीय आंदोलन में शामिल रही है, वह अपने घोषणापत्र में झूठ का पुलिंदा लिखेगी. यह उन पार्टियों का घोषणापत्र लगता है जो हमारे धर्मनिरपेक्ष समाज की आजादी का विरोध कर रहे थे...हम इस मामले से बेहद दुखी हैं. हम समझते हैं कि प्रधानमंत्री को ऐसी बात कहने का कोई अधिकार नहीं है. यह मामला चुनाव आयोग के समक्ष है और मैंने उनसे इसे गंभीरता से लेने और इस पर कार्रवाई करने का विशेष अनुरोध किया है...'

इससे पहले कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र पर 'मुस्लिम लीग की छाप' वाली टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग जाएगी. उन्होंने कहा, 'हम लगातार चुनाव आयोग जा रहे हैं. हमारी अपेक्षा और आशा है कि एक निष्पक्ष संस्था, चुनाव आयोग, जिस पर इस देश में निष्पक्ष, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी है, इस पर संज्ञान लेगी और कार्रवाई करेगी.'

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा 'हमने कई मुद्दे उठाए, जिस तरह से प्रधानमंत्री ने हमारे घोषणापत्र में मुस्लिम लीग को दर्जा दिया, उस पर हमने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. हमने विश्वविद्यालयों में प्रधानमंत्री के होर्डिंग्स पर भी अपने विचार व्यक्त किए.

ये है मामला : गौरतलब है कि राजस्थान के पुष्कर में पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया था. उन्होंने कहा था कि 'कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है जो आजादी के समय मुस्लिम लीग की थी.'

ये भी पढ़ें

पीएम मोदी का तल्ख वार, कहा- कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा, मुस्लिम लीग की सोच झलकती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details