रांची: झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद कल नतीजे आने का दिन है. मतगणना के बाद दोनों राज्यों में बनने वाली किसी भी राजनीतिक हालात से निपटने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज तत्काल प्रभाव से झारखंड के लिए तीन और महाराष्ट्र के लिए तीन नेताओं को ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिया है.
झारखंड के लिए इन्हें बनाया गया है ऑब्जर्वर
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी पत्र के अनुसार पूर्व मंत्री और सांसद तारिक अनवर, तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमर्का और कृष्णा अल्लावुरु को झारखंड का ऑब्जर्वर बनाया गया है.
वहीं महाराष्ट्र में भी शिवसेना (उद्धव ) और एनसीपी (शरद पवार) के साथ महाविकास अघाड़ी बनाकर चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने तीन ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं. चुनाव के बाद की परिस्थितियों से निपटने के लिए कांग्रेस ने जिन तीन नेताओं को नियुक्त किया है. वो हैं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छतीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर.