झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand assembly election 2024: मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव के बाद की स्थितियों से निपटने के लिए नियुक्त किये ऑब्जर्वर - ASSEMBLY ELECTION 2024

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद की परिस्थिति से निपटने के लिए ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है.

ASSEMBLY ELECTION 2024
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 7:44 PM IST

रांची: झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद कल नतीजे आने का दिन है. मतगणना के बाद दोनों राज्यों में बनने वाली किसी भी राजनीतिक हालात से निपटने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज तत्काल प्रभाव से झारखंड के लिए तीन और महाराष्ट्र के लिए तीन नेताओं को ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिया है.

झारखंड के लिए इन्हें बनाया गया है ऑब्जर्वर

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी पत्र के अनुसार पूर्व मंत्री और सांसद तारिक अनवर, तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमर्का और कृष्णा अल्लावुरु को झारखंड का ऑब्जर्वर बनाया गया है.

कांग्रेस द्वारा जारी पत्र (ईटीवी भारत)
महाराष्ट्र में चुनाव उपरांत की परिस्थितियों से निपटने के लिए इन्हें बनाया गया ऑब्जर्वर

वहीं महाराष्ट्र में भी शिवसेना (उद्धव ) और एनसीपी (शरद पवार) के साथ महाविकास अघाड़ी बनाकर चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने तीन ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं. चुनाव के बाद की परिस्थितियों से निपटने के लिए कांग्रेस ने जिन तीन नेताओं को नियुक्त किया है. वो हैं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छतीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर.

प्रदेश नेतृत्व को मिलेगी मददः सतीश पॉल मुंजनी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा की गई नियुक्ति की जानकारी देते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि दोनों प्रदेशों में अनुभवी नेताओं को ऑब्जर्वर बनाने से नतीजा आने के बाद की परिस्थितियों में किसी भी प्रकार का निर्णय लेने में प्रदेश नेतृत्व को सहायता मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः

Jharkhand Election 2024: रांची पहुंचे कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कहा- बीजेपी तोड़फोड़ में माहिर लेकिन जनता देगी स्पष्ट जनादेश

चौंकाने वाले होंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे! 2019 से ज्यादा सीट जीतेगी कांग्रेसः केशव महतो कमलेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details