नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कांग्रेस ने अपने तीनों लोकसभा सीट के लिए रविवार को प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया. जहां उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को टिकट दिया गया है, वहीं चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल और उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज को टिकट दिया गया है. कन्हैया की टक्कर बीजेपी से दो बार के सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी से होगी. माना जाता है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर पूर्वांचली (बिहार-यूपी) मतदाताओं की संख्या ज्यादा है और ये दोनों प्रत्याशी बिहार से हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों के बीच कड़ी टक्कर होगी.
राजनीतिक जानकारों की मानें तो कांग्रेस कन्हैया कुमार को बिहार के बेगूसराय से चुनाव लड़ाना चाहती थी, लेकिन राजद ने इस सीट को सीपीआई को दे दिया. ऐसे में कांग्रेस नेतृत्व ने कन्हैया को दिल्ली शिफ्ट कर दिया. कन्हैया कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उनके साथ चले थे. उनको आलाकमान की पसंद माना जा रहा है. वह प्रखर वक्ता हैं.
पहले खबर आ रही थी कि उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली प्रत्याशी हो सकते हैं. कांग्रेस की इस लिस्ट में खास बात है कि लवली के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित के बेटा संदीप दीक्षित को टिकट नहीं मिला है.
छात्र राजनीति की उपज हैं कन्हैया:कन्हैया कुमार छात्र राजनीति से उपजे नेता हैं. साल 2015 में वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अध्यक्ष के रूप में चुने गए थे. वहीं 2019 में वह भाकपा के चुनाव चिन्ह पर बिहार के बेगूसराय से चुनाव लड़े थे, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वर्तमान में वह ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआई के इंचार्ज हैं.
पूर्व सांसद हैं जयप्रकाश:कांग्रेस ने जयप्रकाश अग्रवाल को दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. लंबे समय से राजनीति में सक्रिय जयप्रकाश, उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं. इसके अतिरिक्त वे दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इस सीट से भाजपा ने प्रवीण खंडेलवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है, जहां व्यापारी वर्ग के मतदाता सबसे अधिक हैं.