दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्वांचलियों के बोलबाला वाले सीट पर टकराएंगे दो बिहारी, कन्हैया कुमार बिहार से दिल्ली शिफ्ट - CONGRESS list 2024 - CONGRESS LIST 2024

CONGRESS List 2024: दिल्ली में AAP के साथ तालमेल कर चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने अपने हिस्से की सभी तीन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इसमें युवा नेता कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी बनाया गया है. उनके सामने बीजेपी से दो बार के सांसद मनोज तिवारी होंगे.

CONGRESS list 2024
CONGRESS list 2024

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 14, 2024, 9:24 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 10:56 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कांग्रेस ने अपने तीनों लोकसभा सीट के लिए रविवार को प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया. जहां उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को टिकट दिया गया है, वहीं चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल और उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज को टिकट दिया गया है. कन्हैया की टक्कर बीजेपी से दो बार के सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी से होगी. माना जाता है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर पूर्वांचली (बिहार-यूपी) मतदाताओं की संख्या ज्यादा है और ये दोनों प्रत्याशी बिहार से हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों के बीच कड़ी टक्कर होगी.

राजनीतिक जानकारों की मानें तो कांग्रेस कन्हैया कुमार को बिहार के बेगूसराय से चुनाव लड़ाना चाहती थी, लेकिन राजद ने इस सीट को सीपीआई को दे दिया. ऐसे में कांग्रेस नेतृत्व ने कन्हैया को दिल्ली शिफ्ट कर दिया. कन्हैया कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उनके साथ चले थे. उनको आलाकमान की पसंद माना जा रहा है. वह प्रखर वक्ता हैं.

पहले खबर आ रही थी कि उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली प्रत्याशी हो सकते हैं. कांग्रेस की इस लिस्ट में खास बात है कि लवली के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित के बेटा संदीप दीक्षित को टिकट नहीं मिला है.

छात्र राजनीति की उपज हैं कन्हैया:कन्हैया कुमार छात्र राजनीति से उपजे नेता हैं. साल 2015 में वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अध्यक्ष के रूप में चुने गए थे. वहीं 2019 में वह भाकपा के चुनाव चिन्ह पर बिहार के बेगूसराय से चुनाव लड़े थे, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वर्तमान में वह ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआई के इंचार्ज हैं.

पूर्व सांसद हैं जयप्रकाश:कांग्रेस ने जयप्रकाश अग्रवाल को दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. लंबे समय से राजनीति में सक्रिय जयप्रकाश, उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं. इसके अतिरिक्त वे दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इस सीट से भाजपा ने प्रवीण खंडेलवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है, जहां व्यापारी वर्ग के मतदाता सबसे अधिक हैं.

लंबे समय से राजनीति में हैं उदित राज:डॉ. उदित राज, अनऑर्गनाइज्ड वर्कर्स एंड एम्पलॉइज कांग्रेस के चेयरमैन रहे हैं. वे जेएनयू के पूर्व छात्र और एक्स आईआरएस भी हैं. उन्हें उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. वे लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. इस सीट से भाजपा ने योगेंद्र चंदोलिया को अपना उम्मीदवार बनाया है.

योगी से मुकाबला कर तिवारी ने शुरू की थी राजनीति: मनोज तिवारी के राजनीतिक सफर की बात करें तो 2009 में उन्होंने सपा के टिकट पर गोरखपुर से चुनाव लड़ा था. हालांकि तब उन्हें भाजपा उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ से शिकस्त मिली थी. वे अन्ना हजारे द्वारा शुरू किए गए आंदोलन में भी सक्रिय रहे थे. इसके बाद साल 2014 में उन्होंने भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस नेता आनंद कुमार को 1,44,084 वोटों के अंतर से हराकर पहली बार सांसद बने. साल 2016 में उन्हें दिल्ली में भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में वह दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शीला दीक्षित को हराकर दूसरी बार सांसद बने थे.

AAP के साथ ही कांग्रेस का गठबंधनः कांग्रेस दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. सात सीटों में AAP चार और कांग्रेस के खाते में तीन सीट आई है. 'आप' ने अपने सभी चारों प्रत्याशियों का ऐलान पहले ही कर दिया है.

आम आदमी पार्टी के चार उम्मीदवार

  1. पूर्वी दिल्ली से आप विधायक कुलदीप कुमार
  2. नई दिल्ली से आप विधायक सोमनाथ भारती
  3. दक्षिणी दिल्ली से आप विधायक साहीराम पहलवान
  4. पश्चिमी दिल्ली से पूर्व सांसद महाबल मिश्र

यह भी पढ़ें-BJP ने जताया भरोसा, दिल्ली की सातों सीटें जितवाने की जिम्मेदारी बढ़ी: मनोज तिवारी

यह भी पढ़ें-AAP सांसद संजय सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव पर की चर्चा

Last Updated : Apr 14, 2024, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details