नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इंद्राणी मुखर्जी की याचिका खारिज कर दी. इंद्राणी पर अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या का आरोप है. उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसमें उन्हें विदेश जाने की अनुमति नहीं दी गई थी.
इस मामले की सुनवाई जस्टिस एम एम सुंदरेश और राजेश बिंदल की बेंच ने की. सीबीआई के वकील ने मुखर्जी को किसी भी तरह की राहत दिए जाने का पुरजोर विरोध किया. वकील ने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है और सुनवाई आधी हो चुकी है तथा 90 से अधिक गवाहों से पूछताछ हो चुकी है. बेंच के समक्ष दलील दी गई कि मुखर्जी कथित तौर पर वसीयत को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से स्पेन जाना चाहती हैं. हालांकि, बेंच ने कहा कि उनके पास वहां पावर ऑफ अटॉर्नी है और उन्हें व्यक्तिगत रूप से वहां जाने की कोई जरूरत नहीं है.
मुखर्जी के वकील ने दलील दी कि बायोमेट्रिक्स पंजीकृत किया जाना है, जो पावर ऑफ अटॉर्नी धारक नहीं कर सकता. पीठ के समक्ष प्रस्तुत किया गया कि पिछले 10 वर्षों में वह विदेश नहीं गई हैं और 92 गवाह हैं, जिनसे अभी पूछताछ होनी है. पीठ ने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि मुखर्जी वापस आएंगी.