मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर कोर्ट में परिवाद दायर हुआ है. इस मामले में 11 नवबंर को मुजफ्फरपुर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी की अदलात में सुनवाई होगी. अधिवक्ता ने शिल्पा शेट्टी के अलावा मुजफ्फरपुर के डीएम समेत 4 और के खिलाफ भी परिवाद दायर कराया है.
शिल्पा शेट्टी और डीएम समेत 4 पर परिवाद: बता दें कि 7 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक ज्वेलरी शो रूम का उद्घाटन करने पहुंची हुईं थी. त्योहार के सीजन में शिल्पा शेट्टी को देखने के लिए भारी भीड़ कलमबाग चौक पर उमड़ी जिसके चलते चौराहे पर भारी जाम लग गया. आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
11 नवंबर को होगी सुनवाई : अधिवक्ता सुधीर ओझा ने फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, डीएम मुजफ्फरपुर सहित कुल 4 लोगों पर केस दर्ज कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि निजी ज्वैलर्स के प्रचार में आई शिल्पा शेट्टी के लिए सड़क जाम हो गया, आवागमन बाधित हो गया और ट्रैफिक सिग्नल को रोककर प्रशासन द्वारा घेरा बंदी की गई थी. इस मामले में कोर्ट में 11 नवंबर को सुनवाई होगी.