छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

युवकों की हत्या का विशेष समुदाय ने किया विरोध, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - COMMUNITY PROTEST IN RAIPUR

Protest against killing of youth आरंग में दो युवकों की हत्या का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. समुदाय विशेष ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया.इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.गिरफ्तारी नहीं होने पर समाज ने गृहमंत्री का बंगला घेरने की चेतावनी दी है. Community Protest in raipur

Protest against killing of youth
युवकों की हत्या का विशेष समुदाय ने किया विरोध (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 10, 2024, 8:36 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 12:06 PM IST

युवकों की हत्या का विशेष समुदाय ने किया विरोध (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र में 6 और 7 जून की दरमियानी रात मारपीट की एक घटना हुई थी. जिसमें एक समुदाय विशेष के 2 युवकों की भीड़ ने जोरदार पिटाई की थी.जिसमें दोनों ही युवक की मौत हो गई.वहीं तीसरा युवक अब भी अस्पताल में भर्ती है.इस घटना के बाद अब समाज के लोगों ने घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. इसके लिए सोमवार को समाज के लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा.

गृहमंत्री आवास का करेंगे घेराव: समाज के लोगों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भीड़ के हत्या करने की ये पहली घटना है, जो काफी शर्मनाक है. इससे पहले छत्तीसगढ़ में इस तरह की घटना सुनाई नहीं दी थी. इसलिए समाज के लोगों ने प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा को ज्ञापन दिया. समाज ने मांग की है कि छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस से निष्पक्ष और जल्द से जल्द दोषी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

''इस मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होगी तो आने वाले दिनों में समाज के लोग पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने के साथ ही प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले का घेराव भी करेगा.'' - प्रदर्शनकारी

नाराज लोगों की मांग:समाज के नेता ने कहा कि जब भी पुलिस और प्रशासन के लोगों से समाज के लोग मिलते हैं तो उन्हें ये कहा जाता है कि इस मामले में जांच की जा रही है. लेकिन पिछले 4 दिनों से केवल पुलिस और प्रशासन के लोग जांच ही कर रहे हैं. अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. इस पर भी सवाल उठाया गया. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए और घायल के परिजन को 50 लाख रुपए दिए जाने की मांग समाज ने की है.

क्या था मामला :रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात हत्या का मामला सामने आया था. मवेशी तस्करी की आशंका के चलते 10 से 12 युवकों ने उत्तर प्रदेश के तीन युवकों को पीट-पीटकर महानदी में फेंक दिया. जिसमें से घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई. दो गंभीर रूप से घायलों में से एक की मौत इलाज के दौरान हुई. इस घटना का तीसरा पीड़ित अभी भी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के तीनों युवक ट्रक में मवेशी भरकर महासमुंद के रास्ते ओड़िसा ले जा रहे थे. इसी दौरान 10 से 12 युवक मवेशी ले जाते समय रेकी कर रहे थे. जिन्होंने आरंग के पास युवकों को घेरा और हमला कर दिया.

रायपुर में यूपी के युवकों के साथ मार पिटाई, सहारनपुर के तीन युवाओं को पीटा और महानदी में फेंका, दो की मौत

छत्तीसगढ़ की हर खबर,भारत के सबसे बड़े नेटवर्क परJOIN ETV WHATTSAPP GROUPक्लिक करें और चैनल से जुड़ें
Last Updated : Jun 11, 2024, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details