रायबरेलीःकांग्रेस की महासचिव इन दिनों अमेठी और रायबरेली में डेरा डाले हुए हैं. जहां एक तरफ अमेठी से उम्मीदवार केएल शर्मा को जीत दिलाने के लिए लगातार जनसंपर्क कर रही हैं. इसी कड़ी में रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी व भाई राहुल गांधी के समर्थन में प्रियंका गाधी ने बुधवार को जोरदार प्रचार करते हुए कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा.
सबसे पहले प्रियंका गांधी ने थुलवासा पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में प्रियंका गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आम जनता के लिए कुछ नहीं किया है. 5 किलो राशन देकर जनता को गुमराह करती आ रही है. भाजपा सरकार ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया है, लेकिन गरीबों का नहीं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो कर्ज माफी के लिए एक स्थाई आयोग बनाया जाएगा. जिसमें किसानों का कर्ज़ आसानी से माफ हो सकेगा. इस तरह ढेर सारी योजनाएं हैं, जिसको मैं कह नहीं रही हूं. जहां-जहां हमारी सरकारे हैं, वहां आप लोग पता कर सकते हैं कि आम जनता को कितनी सुविधाएं मिल रही है. कर्ज माफी, 200 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को फ्री बस सुविधा यह सब हमारी सरकारी दे रही है.