राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

कौन हैं राजस्थान के श्याम रंगीला ?, जो PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव, कहा-लोकतंत्र को नहीं आने देंगे खतरे में - Shyam Rangeela Vs Pm Modi - SHYAM RANGEELA VS PM MODI

श्रीगंगानगर के कॉमेडियन श्याम रंगीला अब राजनीति में उतरने की तैयारी में हैं. खास बात यह है कि वो अपनी राजनीति की शुरुआत पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़कर करने जा रहे हैं. जानिए क्या है पूरा मामला.

Shyam Rangeela Vs Pm Modi
Shyam Rangeela Vs Pm Modi

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 2:15 PM IST

श्रीगंगानगर.देश में लोकसभा के लिए महामुकाबला जारी है. राजस्थान में दो चरणों में चुनाव संपन्न हो चुका है. देशभर में पहले और दूसरे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और तीसरे चरण के लिए मतदान किया जाना है. पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, उनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी के अजय राय चुनावी मैदान में हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला भी अब राजनीति में उतरने जा रहे हैं. श्याम रंगीला ने ऐलान किया है कि वह वाराणसी की लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. इस बात की पुष्टि खुद श्याम रंगीला ने की है.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अशोक गहलोत सहित अनेक राजनेताओं की मिमिक्री करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला अब राजनीति में उतरने की तैयारी में हैं. खास बात यह है कि श्याम रंगीला अपनी राजनीतिक पारी का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी से ताल ठोकने की तैयारी में हैं. श्याम रंगीला श्रीगंगानगर इलाके के रहने वाले हैं. उनका गांव रायसिंहनगर के पास मौखमवाला है. कुछ समय पहले श्रीगंगानगर शहर के एक पेट्रोल पंप पर तेल के बढ़ते दामों को लेकर नरेंद्र मोदी की मिमिक्री वाला वीडियो श्याम रंगीला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसे लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया. हालांकि, यह वीडियो उनके लिए परेशानी का कारण भी बन गया था.

पढ़ें: PM मोदी की मिमिक्री करना श्याम रंगीला को पड़ा भारी, 11 हजार रुपये का जुर्माना

कॉमेडियन श्याम रंगीला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया और बताया कि वह वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह वाराणसी के लोगों को वोट के लिए नया विकल्प देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कुछ प्रत्याशी ऐन वक्त पर नामांकन वापस ले रहे हैं, या चुनाव मैदान से हट रहे हैं, ऐसे में श्याम रंगीला ने कहा कि लोकतंत्र को वह खतरे में नहीं आने देंगे. उन्होंने कहा कि लोगों को वोट करने का अधिकार है और ईवीएम में प्रत्याशियों के नाम तो होने ही चाहिए.

पढ़ें: कॉमेडियन श्याम रंगीला ने पीएम मोदी से पूछा, आखिर टीवी चैनल वाले आपसे क्यों डरते हैं?

जल्द नामांकन करने की कही बात :श्याम रंगीला ने कहा कि वह वाराणसी के लिए रवाना हो रहे हैं और जल्दी ही नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील भी की. श्याम रंगीला ने कहा कि उन्हें राजनीति का अनुभव नहीं है और ना ही नामांकन का, ऐसे में लोगों का सहयोग बहुत जरुरी है. उन्होंने कहा कि उनके पास जयादा धन भी नहीं है, ऐसे में लोगों के सहयोग की आवश्यकता रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details