मुम्मिदिवरम: मकर संक्रांति के मौके पर देशभर में अलग-अलग तरीके से उत्सव मनाया जाता है. कहीं पतंगबाजी होती है तो कहीं तिल-गुड़ बांटने की परंपरा है. आंध्र प्रदेश के कई जिलों में मकर संक्रांति पर अनोखी परंपरा है. यहां मुर्गा लड़ाई की प्रतियोगिता होती है. खास बात यह है कि इन मुर्गों को महीनों तक विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है. इनके खाने का भी विशेष प्रबंध रहता है.
मुर्गा को दिया जाता प्रशिक्षणः संक्रांति दौड़ के लिए मुर्गों को तैयार करने के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है. आई. पोलावरम, कटरेनिकोना, मुम्मिदिवरम, अल्लावरम, उप्पलागुप्तम, राजोलू, सखिनेटीपल्ली, रावुलापलेम, अलमुरु, रामचंद्रपुरम और अन्य मंडलों सहित अंबेडकर कोनासीमा जिले में 200 से अधिक प्रशिक्षण शिविरों में मुर्गों को बहुत ध्यान से तैयार किया जाता है. मुर्गों को न केवल दौड़ के लिए बल्कि तलवार चलाने के लिए भी प्रशिक्षित किया जाता है.
मुर्गा को मटन कीमा खिलाया जाताः मुर्गे की कीमत 25 हजार रुपये से 1 लाख रुपये के बीच होती है. दस दिनों की अवधि में, इन मुर्गों को पौष्टिक भोजन और दवा दी जाती है. इन मुर्गों को सप्ताह में दो से तीन दिन मटन कीमा भी दिया जाता है. इन मुर्गों को ट्रेनिंग के दौरान करीब 25 हजार से 30 हजार रुपये का खर्च आता है.