नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम को करोलबाग विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत कुमार गौतम के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान योगी ने कहा कि प्रयागराज में इस सदी का महाकुंभ चल रहा है. पिछले 10 दिन में 10 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाकर पुण्य कमाया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले 35 दिनों में करीब 35 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बनेंगे. यह सब उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के कारण संभव हो पाया है. हमारी सरकार ने महाकुंभ के आयोजन में 7000 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के आयोजन से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दो लाख करोड़ का लाभ होने वाला है. 10 साल पहले उत्तर प्रदेश की पहचान कुछ और थी. लेकिन, हमारी सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश में अलग इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हुआ है. उत्तर प्रदेश का विकास देखना है तो ज्यादा दूर मत जाइए दिल्ली से लगे उत्तर प्रदेश के महानगरों का विकास देख लीजिए और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के कामकाज से तुलना कर लीजिए.
दिल्ली का इतिहास 5000 साल पुराना:योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली का 5000 साल पुराना इतिहास है. 5000 साल पहले दिल्ली इंद्रप्रस्थ के नाम से जानी जाती थी, अपने वैभव के लिए जानी जाती थी. आज मुझे दिल्ली में अपने चुनाव प्रचार के लिए कई जगह जाना पड़ा तो रास्तों में पता ही नहीं चल रहा था कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है. राजधानी की सड़कें कूड़े से पटी पड़ी है. दिल्ली में गंदगी के बड़े-बड़े पहाड़ दिखाई दे रहे हैं. सीवर लाइन सड़कों पर बह रही हैं. दिल्ली की इस दुर्दशा के लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेवार है.
दिल्ली के लोग नोएडा में जाकर बस रहे:योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 8 वर्ष में आपने देखा होगा दिल्ली के लोग जाकर नोएडा में बस रहे हैं. नोएडा और दिल्ली की तुलना करके देखिए आपको जमीन आसमान का अंतर नजर आएगा. नोएडा, ग्रेटर नोएडा या फिर गाजियाबाद की सड़कों की तुलना दिल्ली की सड़कों से करेंगे तो आम आदमी पार्टी स्वयं अपने अंदर झांकने के लिए मजबूर हो जाएगी.
"बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद से इनके (आप) पार्षदों, अधिकारियों ने मिलकर 2020 में दंगे भड़काए. शाहीन बाग में अराजकता और गुंडागर्दी की. आज अगर आप उन राज्यों को देखें जहां भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार सत्ता में है, तो आपको वहां स्वच्छ वातावरण मिलेगा. दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाएं और बुनियादी सुविधाएं प्राप्त करें और दिल्ली को फिर से इंद्रप्रस्थ बनाने की ओर बढ़ें."-उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ
बांग्लादेशी घुसपैठियों पर AAP सरकार को घेरा:योगी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने का काम किया. उत्तर प्रदेश की जमीन पर बसे हुए कुछ बांग्लादेशी घुसपैठियों को मैंने बुलडोजर भेज कर उनको खदेड़ने का काम किया था. यूपी में आप जाकर देखें पश्चिमांचल में हम 24 घंटे बिजली देने का काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 5.24 पैसे पर यूनिट बिजली मिलती है. दिल्ली में बिजली का रेट 9 रुपए और 10 रुपए यूनिट है. 2020 में केजरीवाल ने दंगा कराने का काम किया. उत्तर प्रदेश में आपको सुरक्षित वातावरण मिलेगा. दिल्ली से 10 साल में रोजगार के लिए कोई काम नहीं हुआ.