उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

यूपी में राजनीतिक उठापटक के बीच राजपाल आनंदीबेन पटेल से मिले CM योगी, जानिए क्या हुई बातचीत? - CM Yogi Met Governor - CM YOGI MET GOVERNOR

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. यूपी में तेज होती सियासी हलचल के बीच सीएम और राज्यपाल की मुलाकात को लेकर सुबह से ही कई कयास लगाए जा रहे थे.

सीएम योगी ने राज्यपाल से की मुलाकात.
सीएम योगी ने राज्यपाल से की मुलाकात. (Photo Credit; CM Yogi Media Cell)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 8:02 PM IST

राजभवन के अंदर जाता सीएम योगी का काफिला. (Video Credit; Etv Bharat)

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही राजनीतिक उठापटक के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में बुधवार की शाम मुलाकात की. राजपाल मुख्यमंत्री के बीच यह भेंट करीब 20 मिनट तक हुई. जिसमें मुख्य तौर पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को अवगत कराया कि यूपी में विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई के आखिर में आयोजित किया जाएगा. विधानसभा सत्र के बारे में जानकारी देने के बाद उन्होंने राज्यपाल को एक पुस्तक भी भेंट की. दूसरी ओर राज्यपाल और मुख्यमंत्री की मुलाकात को लेकर अलग-अलग तरह की अफवाहें उड़ रही थीं, जिनका कोई सिर पैर नहीं था. वैसे भी मुख्यमंत्री प्रत्येक माह में एक बार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में जाकर औपचारिक भेंट वार्ता जरूर करते हैं.

मुख्यमंत्री जब राज भवन पहुंचे तो यहां मीडिया का भारी जमावड़ा था. कई तरह की कयासबाजी पर चर्चा हो रही थी. मगर आखिरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल के बीच या मुलाकात मात्र एक औपचारिकता भर रही. 20 मिनट तक राज्यपाल मुख्यमंत्री के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. बाद में मुख्यमंत्री मीडिया सेल की ओर से औपचारिक तौर पर तस्वीरें जारी की गई. उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात के पीछे जुलाई के अंत में विधानसभा का सत्र है. लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में विधानसभा का यह पहला सत्र होने जा रहा है. इसके बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को जरूरी जानकारियां दे दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details