पुणे : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)के अध्यक्ष अजित पवार ने शनिवार को यहां कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा और सत्तारूढ़ ‘महायुति’ के अन्य घटकों से दो उपमुख्यमंत्री होंगे.
‘महायुति’ में भाजपा के अलावा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल हैं. गठबंधन ने हाल में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है. भाजपा132 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जबकि शिवसेना और राकांपा ने क्रमशः 57 और 41 सीट जीतीं हैं. हालांकि,अगले मुख्यमंत्री को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं हुई है और सरकार गठित करने में देरी हुई है.
अजित पवार 95 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बाबा अधव से मिलने शहर में आए थे. अधव ने हाल में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के कथित दुरुपयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.