जगदलपुर :छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दिल्ली में बीजेपी की जीत पर बधाई दी है. इस दौरान केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी की हार पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि मतदाताओं ने ‘आप-दा’ सरकार को करारा जवाब दिया है. जिसने भ्रष्टाचार, कुशासन और अराजकता की सभी सीमाएं पार कर दी थीं.
सीएम विष्णुदेव साय ने आप को कहा आप-दा :सोशल मीडिया में सीएम साय साय ने लिखा कि दिल्ली के दिल में मोदी. उन्होंने जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह जीत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के कुशल मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और जनता के बीजेपी के प्रति अटूट विश्वास की जीत है. देवतुल्य का आभार दिल्ली की जनता को इस बड़ी जीत के लिए बधाई और भाजपा कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. ‘चप्पा चप्पा भाजपा’ (हर गली-मोहल्ले में भाजपा)
छल-कपट ज्यादा दिन नहीं चलता. दिल्ली में 'आप-दा' (आपदा) सरकार ने भ्रष्टाचार, कुशासन, झूठ और अराजकता की सारी हदें पार कर दी थीं. दिल्ली की जनता ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है और राज्य को 'आप-दा-मुक्त' बनाया है- विष्णुदेव साय,सीएम छग
26 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी :आपको बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का सफाया हो गया है. 26 साल बाद बीजेपी दिल्ली सत्ता में वापसी कर रही है. सीएम विष्णुदेव साय ने बीजेपी के प्रदर्शन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत बताया है. प्रधानमंत्री मोदी 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' को मूल मंत्र मानकर सभी वर्गों का ख्याल रख रहे हैं. इससे लोगों का बीजेपी और प्रधानमंत्री के प्रति विश्वास बढ़ा है. दिल्ली की जनता भलीभांति जानती है कि विकास बीजेपी से ही संभव है.