छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

सीएम विष्णुदेव साय ने दिल्ली की जीत पर दी बधाई, कहा आप-दा को जनता ने दिया जवाब - CM VISHNUDEV SAI

सीएम विष्णुदेव साय ने दिल्ली में बीजेपी की जीत पर जनता को बधाई दी है.साथ ही आम आदमी पार्टी को आप-दा कहकर तंज सका.

CM Vishnudev Sai on Delhi victory
आप-दा को जनता ने दिया जवाब- विष्णुदेव साय (ETV BHARAT CHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 8, 2025, 6:08 PM IST

Updated : Feb 8, 2025, 8:32 PM IST

जगदलपुर :छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दिल्ली में बीजेपी की जीत पर बधाई दी है. इस दौरान केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी की हार पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि मतदाताओं ने ‘आप-दा’ सरकार को करारा जवाब दिया है. जिसने भ्रष्टाचार, कुशासन और अराजकता की सभी सीमाएं पार कर दी थीं.

सीएम विष्णुदेव साय ने आप को कहा आप-दा :सोशल मीडिया में सीएम साय साय ने लिखा कि दिल्ली के दिल में मोदी. उन्होंने जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह जीत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के कुशल मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और जनता के बीजेपी के प्रति अटूट विश्वास की जीत है. देवतुल्य का आभार दिल्ली की जनता को इस बड़ी जीत के लिए बधाई और भाजपा कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. ‘चप्पा चप्पा भाजपा’ (हर गली-मोहल्ले में भाजपा)

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर सीएम साय का बयान (ETV BHARAT)

छल-कपट ज्यादा दिन नहीं चलता. दिल्ली में 'आप-दा' (आपदा) सरकार ने भ्रष्टाचार, कुशासन, झूठ और अराजकता की सारी हदें पार कर दी थीं. दिल्ली की जनता ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है और राज्य को 'आप-दा-मुक्त' बनाया है- विष्णुदेव साय,सीएम छग

26 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी :आपको बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का सफाया हो गया है. 26 साल बाद बीजेपी दिल्ली सत्ता में वापसी कर रही है. सीएम विष्णुदेव साय ने बीजेपी के प्रदर्शन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत बताया है. प्रधानमंत्री मोदी 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' को मूल मंत्र मानकर सभी वर्गों का ख्याल रख रहे हैं. इससे लोगों का बीजेपी और प्रधानमंत्री के प्रति विश्वास बढ़ा है. दिल्ली की जनता भलीभांति जानती है कि विकास बीजेपी से ही संभव है.

प्रचंड बहुमत से दिल्ली जीती बीजेपी :चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की.जबकि आप को 22 सीटें मिलती दिख रही है. आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता चुनाव हार चुके हैं.इसमें नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सोमनाथ भारती और सौरभ भारद्वाज भी शामिल हैं.जबकि सीएम आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से अपनी सीट बचाने में कामयाब रही हैं.

जगदलपुर नगरीय निकाय चुनाव : सीएम विष्णुदेव साय का रोड शो, बीजेपी का मेयर और पार्षद बनाने की अपील

कोंडागांव निकाय चुनाव : बीजेपी और कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, लेकिन वार्डों में निर्दलीय बिगाड़ सकते हैं खेल

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर छत्तीसगढ़ में जश्न, डिप्टी सीएम बोले शराब घोटालेबाजों को मिला जवाब

Last Updated : Feb 8, 2025, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details