रायपुर : लोकसभा चुनाव से पहले अब छत्तीसगढ़ की सियासी हवा गर्म होने लगी है. सीएम विष्णुदेव साय ने बिहार की राजनीतिक हालात और इंडी अलायंस को लेकर बड़ा बयान दिया है.सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस के बारे में अब क्या कहना.अभी पूरी पार्टी डायलिसिस पर चली गई है.आने वाले दिनों में कांग्रेस खत्म हो जाएगी.इसलिए घबराने की जरुरत नहीं है. इतना ही नहीं साय ने इंडिया गठबंधन पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले ही नीतीश कुमार का क्या हुआ आप सभी देख रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारी चौकी तैयार हो गई है. यहां से निर्देश मिलने के बाद हमें कांग्रेस के किले को ढहाना है.
कांग्रेस पर मंच से हमला :कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि एक समय था जब हमारे देश का प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक हो या फिर और कोई बैठक हो तो पता नहीं चलता था कि वह किस कोने में दुबके रहते थे. लेकिन आज हमारे प्रधानमंत्री जाते हैं तो रूस अमेरिका के राष्ट्रपति देखते रहते हैं कि मोदी किधर है. कई देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री उनके पैर छू रहे हैं. इससे बड़ी गौरव की बात 140 करोड़ भारतीयों के लिए क्या होगी.