रायपुर: गुढ़ियारी में बिजली विभाग के रीजनल ट्रांसफार्मर स्टोर में दोपहर को लगी आग पर रात को काबू पाया गया. आग इतनी भयावह थी कि सीएम विष्णुदेव साय मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के साथ बचाव कार्यों का मुआयना किया.
रायपुर ट्रांसफार्मर स्टोर में आग का सीएम साय ने लिया जायजा:गुढ़ियारी में बिजली विभाग का ऑफिस है. जहां हजारों ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं. इसके साथ ऑयल टैंक और कई मीटर रखे हुए थे. शुक्रवार को अचानक दोपहर 1 बजे अचानक आग लग गई. लेकिन ट्रांसफार्मर और ऑयल टैंक होने के कारण आग तेजी से फैल गई. बताया जा रहा है कि ये अब तक की सबसे बड़ी आग हैं. आग लगने की जानकारी मिलते ही प्रशासन एक्विट हो गया. 15 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी जद्दोजहद के बाद रात को आग पर काबू पाया गया. इस दौरान किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम साय गुढ़ियारी पहुंचे और आग लगने के कारणों के बारे में जाना.