छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

रायपुर के गुढ़ियारी में बिजली विभाग के रीजनल ट्रांसफार्मर स्टोर में भयावह आग, रात को सीएम साय ने किया मुआयना - fire in regional transformer store - FIRE IN REGIONAL TRANSFORMER STORE

Fire In Regional Transformer Store Raipur रायपुर के गुढ़ियारी में बिजली विभाग के रीजनल ट्रांसफार्मर स्टोर में भयानक आग लग गई. आग से 100 करोड़ से ज्यादा नुकसान होने का अनुमान है.रात को आग बुझने के बाद सीएम विष्णुदेव साय मौके पर पहुंचे और घटना से जुड़ी जानकारी ली. CM Sai At Electricity Department Gudhiyari Raipur

Fire In Regional Transformer Store Raipur
रायपुर ट्रांसफार्मर स्टोर में आग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 6, 2024, 8:06 AM IST

Updated : Apr 6, 2024, 10:53 AM IST

रायपुर ट्रांसफार्मर स्टोर में आग

रायपुर: गुढ़ियारी में बिजली विभाग के रीजनल ट्रांसफार्मर स्टोर में दोपहर को लगी आग पर रात को काबू पाया गया. आग इतनी भयावह थी कि सीएम विष्णुदेव साय मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के साथ बचाव कार्यों का मुआयना किया.

रायपुर ट्रांसफार्मर स्टोर में आग का सीएम साय ने लिया जायजा:गुढ़ियारी में बिजली विभाग का ऑफिस है. जहां हजारों ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं. इसके साथ ऑयल टैंक और कई मीटर रखे हुए थे. शुक्रवार को अचानक दोपहर 1 बजे अचानक आग लग गई. लेकिन ट्रांसफार्मर और ऑयल टैंक होने के कारण आग तेजी से फैल गई. बताया जा रहा है कि ये अब तक की सबसे बड़ी आग हैं. आग लगने की जानकारी मिलते ही प्रशासन एक्विट हो गया. 15 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी जद्दोजहद के बाद रात को आग पर काबू पाया गया. इस दौरान किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम साय गुढ़ियारी पहुंचे और आग लगने के कारणों के बारे में जाना.

संबंधित अफसरों से लोगों को हुई आर्थिक क्षति का आकलन कर पीड़ितों को हर संभव मदद के लिए कहा है. इस हादसे की जांच कराई जाएगी.- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

सौ करोड़ के ज्यादा का नुकसान का अनुमान: गुढ़ियारी ट्रांसफर गोदाम में लगी आग रायपुर में अब तक की बड़ी आग बताई जा रही है. कई किलोमीटर से आग की लपटें और धुएं का गुबार नजर आ रहा था. आग लगने से भरी दुपहरी में धुएं के कारण शाम जैसा नजारा दिखने लगा था. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. जांच चल रही है.

रायपुर में रीजनल ट्रांसफॉर्मर स्टोर में लगी भीषण आग, हजारों ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक - Fire in regional transformer store
छत्तीसगढ़ में टूट सकता है गर्मी का रिकॉर्ड, अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही आसमान से बरसी आग, जानिए कैसे रखें खुद को कूल - Chhattisgarh Weather Report
Last Updated : Apr 6, 2024, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details