उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

डेमोग्राफी चेंज मुद्दे पर हमलावर धामी, झारखंड में कांग्रेस पर साधा निशाना, JMM को भी घेरा - CM Dhami in Jharkhand

CM Dhami in Jharkhand सीएम धामी ने आज झारखंड में एक जन सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम धामी ने एक तरफ केंद्र की योजनाओं को गिनाया. दूसरी तरफ JMM, कांग्रेस और RJD पर कई बड़े गंभीर आरोप लगाए.

CM Dhami in Jharkhand
झारखंड में डेमोग्राफी के साथ खिलवाड़ करने की रच रहे साजिश-सीएम धामी (PHOTO- UK INFORMATION DEPARTMENT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2024, 7:49 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 9:34 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को झारखंड राज्य के कुंडहित, जामताड़ा में आयोजित 'परिवर्तन सभा' में प्रतिभाग किया. साथ ही हजारों की संख्या में आए स्थानीय लोगों को संबोधित भी किया. वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वो बदरी-केदार की पावन भूमि उत्तराखंड से सभी के बीच में आए हैं. कुंडहित क्षेत्र की जनता और उनका प्रेम देखकर उनमें ऊर्जा का संचार हुआ है. झारखंड की भाजपा ने जो अभियान चलाया है, यह अभियान रुकना नहीं चाहिए. उत्तराखंड और झारखंड राज्य एक साथ अस्तित्व में आए थे. और दोनों ही राज्य अपनी प्राचीन संस्कृति के लिए प्रसिद्ध हैं.

सीएम धामी ने कहा कि झारखंड में अपार वन संपदा, प्राकृतिक संसाधनों और आदिवासी समाज की साहस वीरता से जुड़ा गौरवशाली इतिहास है. क्योंकि, सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ हमारे आदिवासी लोगों ने ही आवाज उठाई थी. देश की आजादी के बाद आदिवासी समाज की सुध नहीं ली गई. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड राज्य निर्माण कर राज्य और आदिवासी समाज के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया. वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने आदिवासी समाज के सम्मान स्वाभिमान बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.

सीएम धामी ने कहा कि हमें गर्व है कि आदिवासी समाज की बेटी द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति हैं. यह सब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भी संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर जनजाति गौरव दिवस के रूप में घोषित किया. करीब 200 करोड़ की लागत से आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी के लिए अनेक संग्रहालय बनाए गए हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में आदिवासी समाज के लोगों को मुख्यधारा में लाने का काम लगातार किया जा रहा है.

केंद्र की योजनाएं गिनाई: सीएम धामी ने कहा कि झारखंड राज्य में आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब एक करोड़ दो लाख लोगों के कार्ड बने हैं. आवास योजना के तहत 55 लाख लोगों के लिए आवास का निर्माण किया गया है. 38 लाख से अधिक परिवारों को मुफ्त में गैस सिलेंडर दिए गए हैं. 32 लाख परिवारों को शुद्ध जल पहुंचाया जा रहा है. 30 लाख से अधिक किसानों को सम्मान निधि दी जा रही है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 33 हजार किलोमीटर से अधिक सड़क का निर्माण हुआ है. जामताड़ा क्षेत्र में करीब 340 किमी की सड़क का निर्माण हुआ है.

विपक्ष पर लगाया आरोप: मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर विकास कर जन कल्याण को प्राथमिकता देने वाले प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा है और दूसरी ओर तुष्टिकरण करने वाले, भाई भतीजावाद करने वाले, भ्रष्टाचार में डूबे हुए जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेसी गैंग हैं. झारखंड सरकार और विपक्ष के लोग झारखंड में डेमोग्राफी के साथ खिलवाड़ करने की साजिश रच रहे हैं. झारखंड सरकार के संरक्षण में घुसपैठियों को शरण दी जा रही है. विपक्ष के लोग आदिवासियों की जमीन, उनके संसाधनों और संस्कारों को घुसपैठियों के हाथों में देने का षड्यंत्र रच रहे हैं. यह घुसपैठिए हमारी बेटियों की जिंदगियों के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं.

44 से घटकर 28 प्रतिशत हुए आदिवासी: सीएम धामी ने कहा कि इस क्षेत्र के कई इलाकों में 'हिंदुओं और आदिवासियों झारखंड छोड़ो' के नारे लगते रहे हैं. ऐसे लोगों का संरक्षण झारखंड सरकार और इनके विपक्षी साथी कर रहे हैं. झारखंड में हो रही घुसपैठ से आने वाले समय में बड़ी संख्या में घुसपैठिए भर जाएंगे. पहले इस क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या 44 से घटकर 28 प्रतिशत हो गई है. ये बड़ा सवाल है? इस प्रश्न का उत्तर हम सबको मिलकर खोजना है. झारखंड सरकार ने आदिवासियों के साथ हमेशा धोखा किया है. झारखंड में दो लाख से अधिक सरकारी पद खाली हैं. भाजपा की सरकार आने पर इन सभी पदों को भरा जाएगा.

सरकार बनाने का किया आग्रह: सीएम ने कहा झारखंड की भ्रष्ट सरकार, पैसा लेकर पेपर बांटती है. झारखंड के मुख्यमंत्री कई घोटाले में जेल की हवा खाकर, जमानत में बाहर आए हैं. रांची में दुर्गा पूजा पर रोक लगाने की साजिश हो रही है. कांग्रेस और जेएमएम सरकार दुर्गा पूजा के पंडाल न लगाने के साजिश रचती है. उन्होंने जनता से झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ेंःसीएम धामी ने 15 अक्टूबर तक सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के दिए निर्देश, बोले- काम में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

ये भी पढ़ेंःनिगम, निकाय, प्राधिकरण कर्मचारियों को सौगात, मिलेगा 4 फीसदी महंगाई भत्ता, सीएम धामी ने दी मंजूरी

Last Updated : Sep 26, 2024, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details