बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

अब की बार '4000 पार', PM मोदी के सामने CM नीतीश की फिसली जुबान - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

PM Modi Rally In Nawada: लोकसभा चुनाव के प्रचार को लेकर रविवार को नवादा में पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा की. कार्यक्रम को सीएम नीतीश कुमार ने भी संबोधित किया. उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के विकास में काफी सहयोग किया है. इस दौरान एनडीए के 400 पार नारा दोहराने के क्रम में उनकी जुबान फिसल गयी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

नवादा
नवादा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 10:48 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 6:33 AM IST

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान की शुरुआत हो चुकी है. नवादा में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. वहां से एनडीए की ओर से भाजपा के टिकट पर विवेक ठाकुर चुनावी मैदान में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार 7 अप्रैल को विवेक ठाकुर के लिए वोट मांगने पहुंचे थे. कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए. नवादा में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई.

फिसल गयी जुबानः प्रधानमंत्री के मंच से भाषण देते हुए नीतीश कुमार ने बिहार के विकास में केंद्र सरकार की उपलब्धियां बतायी. सभा में मौजूद लोगों से एनडीए को 400 से ज्यादा सीट दिलाने की बात कहना चाह रहे थे, लेकिन इसी क्रम में मुख्यमंत्री की जुबान फिसल गयी और उन्होंने 400 की बजाय 4000 पार कराने की बात कह दी. बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 'अबकी बार 400 के पार' का नारा दे रखा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी बात को अपनी सभा में रखना चाह रहे थे तभी उनकी जुबान फिसल गई.

10 लाख नौकरी का वादा पूरा करेंगेः सीएम ने बिहार में हो रहे विकास की चर्चा करते हुए कहा कि अब हर जगह रास्ता बन गया. केंद्र सरकार की ओर से विकास कार्य में काफी सहयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि 2005 से 2020 तक उनकी सरकार में 8 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी गई. विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में वो 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करने की बात कही.

'पति-पत्नी की सरकार' पर उठाया सवाल:नीतीश कुमार ने विपक्ष से सवाल पूछते हुए कहा कि "बिहार में 2005 से पहले क्या हाल था? बिहार में पति-पत्नी की सरकार ने क्या किया? नई पीढ़ी के लोग बिहार में घूम सकते हैं लेकिन उनके अभिभावकों को बच्चों को बताना चाहिए कि 2005 के पहले बिहार की क्या दशा थी. शाम होते ही लोग डर के मारे अपने घर से बाहर नहीं निकलते थे." उन्होंने लोगों से जंगलराज को नहीं भूलने की अपील की.

इसे भी पढ़ेंः 'विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करूंगा', नवादा में बोले नीतीश - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'नवादा के साथ-साथ पूरे बिहार में NDA का परचम लहराने वाला है', बिहार में PM मोदी का दावा - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः नवादा में जीत का चौका लगा पाएगा NDA? विवेक ठाकुर के सामने श्रवण की कठिन चुनौती, विनोद की एंट्री से रोचक हुआ चुनाव - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 8, 2024, 6:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details