पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान की शुरुआत हो चुकी है. नवादा में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. वहां से एनडीए की ओर से भाजपा के टिकट पर विवेक ठाकुर चुनावी मैदान में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार 7 अप्रैल को विवेक ठाकुर के लिए वोट मांगने पहुंचे थे. कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए. नवादा में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई.
फिसल गयी जुबानः प्रधानमंत्री के मंच से भाषण देते हुए नीतीश कुमार ने बिहार के विकास में केंद्र सरकार की उपलब्धियां बतायी. सभा में मौजूद लोगों से एनडीए को 400 से ज्यादा सीट दिलाने की बात कहना चाह रहे थे, लेकिन इसी क्रम में मुख्यमंत्री की जुबान फिसल गयी और उन्होंने 400 की बजाय 4000 पार कराने की बात कह दी. बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 'अबकी बार 400 के पार' का नारा दे रखा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी बात को अपनी सभा में रखना चाह रहे थे तभी उनकी जुबान फिसल गई.
10 लाख नौकरी का वादा पूरा करेंगेः सीएम ने बिहार में हो रहे विकास की चर्चा करते हुए कहा कि अब हर जगह रास्ता बन गया. केंद्र सरकार की ओर से विकास कार्य में काफी सहयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि 2005 से 2020 तक उनकी सरकार में 8 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी गई. विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में वो 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करने की बात कही.