पटनाःएनडीए में शामिल होने के बाद बिहार केसीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले लोग शाम को बाहर नहीं निकलते थे. हमने बिहार में विकास किया है. पहले कुछ काम नहीं हुआ था. सब मेरा ही किया हुआ है. उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि अभी वो बच्चा है. ये लोग पब्लिसिटी में लगे हुए हैं और क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं. यह हमारे समय में हुआ है यह हमारे सात निश्चय पार्ट 2 में था.
"हमने बिहार में विकास किया है. पहले कुछ था क्या? आज सड़क बन गया है, पहले लोग पैदल चलते थे. लोग पब्लिसिटी में लगे हुए हैं. क्रेडिट लेने की कोशिश में हैं. केवल 17 महीने में बहाली हुई ये फालतू बात है. अभी वह बच्चा है. उसको क्या पता है. टीचर भर्ती को लेकर जो क्रेडिट लिया जा रहा है बिल्कुल गलत है वह मेरा विजिन था. पहले कोई पढ़ता था"- नीतीश कुमार, सीएम
राहुल यादव के बयान पर भी किया पलटवारः मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के उस बयान पर भी पहलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जातिगत गणना हमारे कहने पर नीतीश कुमार ने कराई थी. उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल गलत बात है. वह क्रेडिट ले रहे हैं. हमने जातिगत गणना कराया. 2019-20 से ही हम लोग लगे हुए थे, सभी नोडल को बैठकर बातचीत की प्रधानमंत्री से भी जाकर मिले हम लोग उसे समय उन्होंने कह दिया कि हम नहीं करेंगे, लेकिन आप लोग कीजिए तो हमने ही किया एक-एक चीज हमने किया है.