मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

सीएम डॉ. मोहन यादव ने ईटीवी भारत को बताया यूपी, बिहार, एमपी में कहां है सबसे मुश्किल इम्तिहान, किस राज्य से आयेंगी बंपर सीटें - CM Mohan Yadav Exclusive Interview - CM MOHAN YADAV EXCLUSIVE INTERVIEW

एमपी में 13 मई को अंतिम चरण की वोटिंग है ऐसे में बीजेपी नेता ताबड़तोड़ तरीके से प्रचार में जुटे हैं. सीएम मोहन यादव भी रोजाना कई सभाएं और रोड शो कर रहे हैं. सीएम की इसी व्यस्तता के बीच ईटीवी भारत की एमपी ब्यूरो हैड शिफाली पांडे ने उनसे चुनाव को लेकर खास चर्चा की.

mp cm predicts UP Bihar result 2024
शिफाली पांडे के साथ सीएम मोहन यादव एक्सक्लूसिव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 7:09 PM IST

Updated : May 11, 2024, 8:53 PM IST

सीएम मोहन यादव का ईटीवी भारत पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू (ETV Bharat)

भोपाल।लोकसभा चुनाव के नतीजे भले ही 4 जून को घोषित होंगे लेकिन सीएम की कुर्सी संभालने के बाद मोहन यादव के लिए ये चुनावी इम्तिहान किसी बड़ी परीक्षा से कम नहीं है. एमपी में लोकसभा चुनाव की कमान संभाले सीएम मोहन यादव ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि इस नई भूमिका में चुनाव करने का मौका मिला है लेकिन मुझे संतोष है. उन्होंने 29 में से 29 सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा कि लोगों में मोदी जी के काम करने का विश्वास ऐसा बना हुआ है. कांग्रेस में मची भगदड़ पर भी उन्होंने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि लीडरशिप से भरोसा उठ गया है.

सवाल : आपके पास इतनी सारी डिग्रियां हैं, इतनी सारी एजुकेशन और ये चुनावी इम्तिहान, दोनों में से कौन सा इम्तिहान मुश्किल लगा?

जवाब : देखिए मेरे मन में तो ऐसे कुछ आता नहीं है, पढ़ाई तो अपने मन के लिए और खुद के संतोष करने की इच्छा के लिए होती है, इसलिए पढ़ाई मैंने उस ढंग से की है. पार्टी के अंदर ऐसी ट्रेनिंग होती है कि हर दिन अपने काम को अच्छे से करते जाओ तो काम से थकान नहीं होती. काम में डूबकर करने का आनंद है और मेरे जैसे लाखों कार्यकर्ता हैं जो ऐसे चुनाव के कार्य में लगते हैं. मुझे संतोष है कि मुझे एक नई भूमिका में इस चुनाव को करने का मौका मिला.

सवाल : चुनाव अब अंतिम चरण में है, मध्यप्रदेश में तो धुआंधार सभाएं और प्रचार आप कर ही रहे हैं बाकी यूपी, बिहार के अलावा 8 राज्यों में भी स्टार प्रचारक रहे, सीटों को लेकर आपका क्या आंकलन कहता है?

जवाब : हमारी 29 की 29 सीटें हम जीतने वाले हैं. जो वर्तमान समय चल रहा है और जिस ढंग से देश भर के रिजल्ट आ रहे हैं और जैसा मोदी जी ने कहा है तो हम निश्चित ही 300 पार अपनी पार्टी के साथ और 400 पार अपने सहयोगियों के साथ जाने वाले हैं.

सवाल : 3 कांग्रेस के विधायक, इंदौर से एक कांग्रेस का प्रत्याशी और लाखों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में आए. ये किस तरह की मुरली बजाई आपने?

जवाब : देखिए भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी के काम करने का विश्वास ऐसा बना हुआ है कि कांग्रेस निराशा के दौर से गुजर रही है. हर कोई व्यक्ति यही चाह रहा है कि उसे आने वाले दौर में काम का मौका मिले, सरकार के साथ और उसके मन के सपनों के आधार पर वो विकास के काम में सहभागी बने. यही कारण है कि बड़े पैमाने पर पार्टी में वो आ भी रहे हैं और मुझे इस बात का संतोष है कि कांग्रेस के अंदर उनकी लीडरशिप से लोगों का भरोसा उठ गया है. उनके कार्यक्रमों का कोई ठिकाना नहीं है. यही कारण है कि लोग बीजेपी ज्वॉइन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

मणिशंकर अय्यर पर बरसे कैलाश विजयवर्गीय, बोले-पाकिस्तान का नमक खाते हैं तो वहीं जाकर रहें,भारत को उनकी सलाह की जरुरत नहीं

मैं पद के लिए राजनीति में नहीं, चुनाव मेरे लिए जनता की सेवा, ETV भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले शिवराज

Last Updated : May 11, 2024, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details