रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत पर राज्य की जनता का आभार जताया है. उन्होंने शनिवार शाम मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम झारखंड में ‘अबुआ राज, अबुआ सरकार’ (अपना शासन अपनी सरकार) का इतिहास गढ़ने जा रहे हैं.
हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के लोगों ने शायद पहली बार ऐसा चुनाव देखा होगा. लोकतंत्र की परीक्षा हमने सफलतापूर्वक पास की.उन्होंने जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मिले बधाई संदेश पर आभार भी जताया. सोरेन ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को लोगों ने बहुत उत्साह से मनाया. इसमें महिलाओं और नौजवानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. उन्होंने चुनाव मैदान में उतरे सभी लोगों के प्रति आभार जताया.
इस मौके पर उपस्थित झारखंड कांग्रेस के प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद ने कहा कि झारखंड की जनता ने दिखा दिया कि वह सियासी तौर पर काफी परिपक्व है. एक तरफ तो हमारे गठबंधन ने अपने पांच साल के कामकाज का ब्योरा रखा और अगले पांच साल के लिए अपना एजेंडा पेश किया, वहीं दूसरी तरफ के लोग यह बताने में असफल रहे कि झारखंड के लिए जमीनी तौर पर वे कुछ कर सकते हैं.
मीर ने कहा कि कोविड की वजह से प्रतिकूल परिस्थितियों और राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद इस सरकार ने जनता की जिस तरह सेवा करने की कोशिश की, उसे लोगों ने स्वीकारा. उन्होंने कहा कि इस चुनावी सफलता में राज्य की आधी आबादी का सहयोग और समर्थन हमें खास तौर पर मिला. राजद के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिवस है. इंडिया गठबंधन ने जनविश्वास जीता है. नफरत हारा है. समाज के सभी वर्ग के लोगों ने इस सरकार को आशीर्वाद दिया है. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में झामुमो, कांग्रेस, राजद और सीपीआई एमएल गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है.