ठाणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने सोमवार को महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए कोपरी-पचपाखड़ी सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. एकनाथ शिंदे इस सीट से लगातार 2009, 2014 और 2019 में जीत हासिल करते आए हैं. वहीं शिवसेना ने रात में 15 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की. इसमें भाजपा नेता शाइना एनसी को मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है.
बता दें कि, ठाणे जिले का कोपरी-पाचपाखाडी विधानसभा सीट एकनाथ शिंदे का मजबूत राजनीतिक गढ़ माना जाता है. एकनाथ शिंदे ने राजनीतिक गुरु स्वर्गीय आनंद दिघे को श्रद्धांजलि देने और रोड शो का नेतृत्व करने के बाद ठाणे में कोपरी-पचपाखड़ी निर्वाचन क्षेत्र से 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. शिंदे का मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार केदार दिघे से होगा, जो आनंद दिघे के भतीजे हैं.
शिंदे ने आनंद आश्रम में दिवंगत दिघे को श्रद्धांजलि दी और आरती की. जिसके बाद वह एक रथ के रूप में तैयार किए गए वाहन में सवार हुए, जिसमें सैकड़ों समर्थक शामिल हुए. इस दौरान समर्थन करने के लिए शिंदे के साथ शिवसेना और एनसीपी के प्रमुख नेता और आरपीआई (ए) के केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी थे. शिंदे ने दोपहर 1.30 बजे के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.