नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान ने एक शख्स को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. सीआईएसएफ के प्रवक्ता और असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल अप्रूव पांडे ने बताया कि एक विदेशी हवाई यात्री आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा था. एक्सबीएस एक्स रे मशीन के पास जब सिक्योरिटी एरिया में चेकिंग हो रही थी, तब वह उस दौरान क्यू में खड़ा हुआ था. लेकिन अचानक से वह अनकॉन्शयस होकर जमीन पर गिर गया.
वहां पर मौजूद सीआईएसएफ के जवान की नजर उस यात्री पर पड़ी. उन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत उस यात्री को सीपीआर देना शुरू कर दिया. साथ ही मेदांता मेडिकल से डॉक्टर को कॉल करके तुरंत मौके पर बुलाया गया. शुरुआती इलाज वहीं पर किया गया. इसका परिणाम यह रहा कि वह हवाई यात्री थोड़ी देर में इंप्रूव करने लगा. बाद में डॉक्टर ने फिर पूरी जांच करने के बाद उसे हवाई यात्रा के लिए फिट घोषित कर दिया.