चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कांस्टेबल की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. बताया जाता है कि चंडीगढ़ के सीआईएसएफ कांस्टेबल रोडस कुमार (52) एनएलसी में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था. रोडस स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित था, इस वजह से वह आगे के इलाज के लिए अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में वह दिल्ली और फिर हरियाणा जाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट लेने के लिए शनिवार को चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचा था.
चेन्नई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कांस्टेबल की दिल का दौरा पड़ने से मौत - चेन्नई एयरपोर्ट पर दिल का दौरा
heart attack at Chennai airport : सीआईएसएफ जवान की चेन्नई एयरपोर्ट पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वह इलाज के लिए अपने घर जा रहा था. CISF constable dies
Published : Jan 28, 2024, 3:31 PM IST
कांस्टेबल बोडस चेन्नई एयरपोर्ट के टर्मिनल 4 पर बोर्डिंग पास खरीदने के बाद सुरक्षा जांच क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए समय वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. इस पर एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि इलाज के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर चेन्नई एयरपोर्ट के पुलिस अधिकारी ने सीआईएसएफ कांस्टेबस के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्रोमपेट के सरकारी अस्पताल भिजवाया. इसके अलावा सीआईएसएफ कांस्टेबल के शव को पोर्सटमार्टम और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसके पैतृक गांव भेजने की व्यवस्था की गई.
ये भी पढ़ें - कर्नाटक में दिल का दौरा पड़ने से 12 साल की लड़की की मौत, जा रही थी स्कूल