योगी आदित्यनाथ का रोड शो, कांग्रेस पर साधा निशाना.... चित्तौड़गढ़. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहले दौर का मतदान पूरा हो चुका है और दूसरे चरण में चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में भी मतदान होना है. इसी कड़ी में शनिवार को चित्तौड़गढ़ से भाजपा प्रत्याशी और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो कर रैली को संबोधित किया. इस दौरान योगी ने कहा कि कांंग्रेस के समय में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी, लेकिन आज समय बदल गया है.
उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक और जातिवादी सोच के कारण देश को नुकसान हो रहा है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सुरक्षा और आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है, जबकि मोदी ने सरकार संभालने के साथ ही देश की सुरक्षा-व्यवस्था को प्राथमिकता दी. उसी का नतीजा है कि आज देश में कहीं पर पटाखा भी फटता है तो सबसे पहले पाकिस्तान सफाई देता है कि हमारा उसमें कोई हाथ नहीं है. यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा, सांसद सीपी जोशी, विधायक श्रीचन्द्र कृपलानी भी मौजूद रहे, जिन्होंने याेगी आदित्यनाथ का स्वागत किया.
पढ़ें :अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज, बोले- 20 बार लॉन्च करने की हुई कोशिश, लेकिन हर बार फेल हुआ यह 'रॉकेट' - Rajasthan Lok Sabha Election 2024
खुली जीप में किया रोड शो : योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर करीब 1 बजे निम्बाहेड़ा पहुंचे और माल गोदाम रोड से रथनुमा खुली जीप में बैठकर रोड शो शुरू किया, जो मुख्य मार्गाें से होता हुआ पंचोली चौराहा, चंदन चौक, परशुराम सर्कल होकर शेखावत चौराहा पहुंचा. इस दौरान मार्ग में जगह-जगह योगी पर पुष्प वर्षा की गई और कई लोग छतों पर खड़े होकर रोड शो के दौरान फूल बरसाते नजर आए. शेखावत सर्कल पर पूर्व मुख्यमंत्री भैंरोसिंह शेखावत की प्रतिमा को माल्यार्पण कर योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबाेधित किया.
राजस्थानी कलाकार भी रहे शामिल : रोड शो के दौरान जहां महिलाएं भगवा कलर की साड़ी और वस्त्रों में नजर आईं वहीं डीजे और बैैड बाजे के साथ बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान राजस्थानी कलाकारों ने भी अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया. कई जगह जेसीबी से भी फूल बरसा कर राेड शो का स्वागत किया गया.