अमरावती/नई दिल्ली :आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. 20 मिनट तक चली बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई, उस पर सरकार ने बयान जारी किया. यह पता चला है कि केंद्रीय वित्त विभाग पोलावरम परियोजना में घटक-वार सीमा को उठाने और पहले चरण को पूरा करने के लिए 12,911 करोड़ की धनराशि जारी करने पर सहमत हो गया है.
मुख्यमंत्री ने कैबिनेट से इन्हें मंजूरी देने के लिए कदम उठाने को कहा है. इसमें कहा गया है कि पोलावरम के पहले चरण को पूरा करने में 17 हजार 144 करोड़ रुपये की लागत आएगी और प्रस्ताव की जांच कर मंजूरी देने का अनुरोध किया गया है.
इसमें कहा गया है कि उन्होंने अनुरोध किया है कि जून 2014 से तीन साल के लिए एपी जेनको द्वारा तेलंगाना को आपूर्ति की गई बिजली का 7 हजार 230 करोड़ रुपये का बकाया तुरंत भुगतान किया जाए. सरकार ने बताया है कि सीएम ने विशेष राज्य का दर्जा समेत अन्य गारंटी लागू करने को कहा है.