छिन्दवाड़ा. बीजेपी के लिए चुनौती साबित होते रही छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कमलनाथ-नकुलनाथ का किला ढहाने वाले बीजेपी सांसद बंटी विवेक साहू फिर चर्चा में हैं. इस बार उनकी चर्चा उनकी पत्नी शालिनी की वजह से हो रही है. शालिनी ने विवेक बंटी साहू की जीत की मन्नत पूरी होने पर मुंडन करवाकर अपनी प्रतिज्ञा पूरी की है. मुंडन कराने के बाद बेटे कृष्णा के साथ शालिनी साहू नजर आईं.
बालाजी में कराया मुंडन
कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाली छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी के युवा नेता बंटी विवेक साहू ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को हराकर सबको चौंका दिया था. विवेक बंटी साहू की जीत के लिए उनकी पत्नी शालिनी साहू ने प्रण किया था कि अगर उनके पति नकुलनाथ को चुनाव हराकर छिंदवाड़ा के सांसद बन जाएंगे तो वह बालाजीपुरम में जाकर अपना मुंडन कराएंगी. प्रतिज्ञा के मुताबिक सांसद बंटी विवेक साहू की पत्नी बालाजीपुरम पहुंचीं और उन्होंने अपना मुंडन कराया है.
पति के लिए किया था प्रचार, सास ने की दंडवत यात्रा
बंटी विवेक साहू के चुनाव जीतने के लिए पत्नी शालिनी साहू ने लोकसभा चुनाव के दौरान पूरी छिंदवाड़ा लोकसभा में घूम-घूम कर महिलाओं के साथ वोट मांगे थे. इसके साथ ही लगातार वे भगवान से मन्नतें भी कर रही थीं. इतना ही नहीं बंटी विवेक साहू की सास यानी शालिनी साहू की मां ने भी अपने दामाद के लिए मन्नत मांग रखी थी कि अगर उनके दामाद चुनाव जीत जाएंगे तो वह हनुमान मंदिर तक दंडवत यात्रा करेंगी. चुनाव परिणाम आने के बाद तुरंत उनकी सास जमीन पर लुढ़कते हुए हनुमान मंदिर तक पहुंचीं थीं.