छिंदवाड़ा। सरकारी स्कूलों में शिक्षा की स्थिति से हम सब वाकिफ हैं. सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अलग तरीका अपनाया है. उन्होंने सरकारी अधिकारियों को काम के साथ-साथ स्कूलों में एक पीरियड पढ़ाई करने के आदेश भी दिए हैं. अब सरकारी अधिकारी और कर्मचारी स्कूलों में पढ़ाते हुए भी नजर आएंगे. प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब अधिकारी और कर्मचारी स्कूलों में पढ़ाते हुए दिखाई देंगे. इससे पढ़ाई का स्तर सुधरने के साथ स्कूलों में अनुशासन का पालन भी होता रहेगा.
काम के साथ स्कूलों में पढ़ाएंगे अधिकारी-कर्मचारी
'स्कूल चले हम' अभियान के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में स्कूल चले हम अभियान चलेगा. इसमें प्रवेशोत्सव से लेकर अलग-अलग तैयारी की गई है. कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने स्कूलों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के लिए जिले के 164 जिला अधिकारियों को स्कूल आवंटित किए गए हैं. इन अधिकारियों के द्वारा स्कूल पहुंचकर एक पीरियड पढ़ाया जाएगा. स्कूल चले हम अभियान 2024-25 का शुभारंभ 18 जून से होगा. जिसमें 18, 19 एवं 20 जून को विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ प्रत्येक शासकीय शालाओं में आयोजित किए जाने के निर्देश हैं. इसी के चलते में 18 जून को शाला में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा. नए प्रवेश लेने वाले बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया जायेगा व निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया होगा. उत्सव में प्रत्येक स्कूल में आयोजित गतिविधियों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा.
पढ़ाई के साथ अनुशासन और शिक्षा के स्तर में आएगा सुधार
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह का कहना है कि ''इस तरह के प्रयोग से एक तरफ जहां पढ़ाई ठीक से होगी वहीं शिक्षा का स्तर सुधरेगा. इसके साथ ही कई स्कूलों में शिक्षकों के लेट आने और जल्दी जाने की शिकायतें भी मिलती हैं जिसकी वजह से अनुशासन का पालन नहीं हो पता है. इस प्रकार की प्रक्रिया से अधिकारियों की मौजूदगी के चलते स्कूल का स्टाफ भी अनुशासन में रहेगा. कोई भी अधिकारी अपने विषय के अनुसार पढ़ाई भी कराएगा, ताकि उसके ज्ञान में भी वृद्धि होगी.''